नई दिल्ली, 30 अगस्त: बीसीसीआई द्वारा फिट करार दिए जाने के एक दिन बाद ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जोरदार प्रदर्शन से इसकी पुष्टि कर दी है। अपनी पीठ की समस्या की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाने वाले भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की तरफ से 39 रन देकर 3 विकेट लेते हुए अपनी फॉर्म का सबूत दिया।
चार देशों के इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में भारत-ए ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से करारी शिकस्त दी। इस जोरदार प्रदर्शन की बदौलत भुवी ने 15 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले एशिया कप 2018 के चयन के लिए अपना मजबूत दावा भी ठोक दिया है।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इस मैच में श्रेयस अय्यर और अंबाती रायुडू के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 275 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य के बचाव में भारत ए के गेंदबाजों ने भुवनेश्वप कुमार की अगुआई में शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका ए को 151 रन पर समेट दिया।
भारत ए के लिए भुवनेश्वर ने 39 रन देकर 3, दीपक चाहर और मयंक मार्कंडेय ने 2-2 जबकि खलील अहमद और क्रुनाल पंड्या ने एक-एक विकेट लिया।
भुवनेश्वर को पीठ की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। लेकिन फिट होने पर चार देशों के टूर्नामेंट में उन्हें तीसरे स्थान के मैच के लिए भारत ए टीम में शामिल कर लिया गया।
अब अपनी फिटनेस साबित करके भुवनेश्वर ने एशिया कप 2018 के लिए अपना दावा ठोक दिया है। हालांकि चयनकर्ता एशिया कप टीम के लिए भुवनेश्वर को मौका देने से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया एक के खिलाफ भारत एक टीम में चुनकर आजमाना चाहेंगे।