तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की क्रिकेट मैदान पर वापसी, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

आईपीएल-13 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए भुवी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद एक बार फिर ये गेंदबाज मैदान पर वापसी को तैयार है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 2, 2021 11:21 IST2021-01-02T10:43:41+5:302021-01-02T11:21:24+5:30

Bhuvneshwar Kumar Gets Nod from NCA, Picked in Uttar Pradesh Squad | तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की क्रिकेट मैदान पर वापसी, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

भुवनेश्वर कुमार बीसीसीआई की घरेलू टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे।

Highlightsक्रिकेट मैदान पर जनवरी में होगी भुवनेश्वर कुमार की वापसी।सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल।आईपीएल-13 के दौरान चोटिल हुए थे भुवी।

लंबे वक्त से चोट के चलते क्रिकेट मैदान से दूर भुवनेश्वर कुमार जल्द मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इस तेज गेंदबाज को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तरप्रदेश की टीम का हिस्सा बनाया गया है।

बता दें कि 21 दिसंबर को चुनी गई टीम में भुवी का नाम 26 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं था। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर क्लीन चिट मिल गई है। तत्पश्चात् उनका चयन 22 सदस्यीय टीम में किया गया है।

आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे भुवनेश्वर कुमार

भुवी आईपीएल 2020 के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके चलते वह पूरे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2 अक्टूबर 2020 को चेन्नई के खिलाफ खेला था।

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2020 में आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर दिखे थे।
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2020 में आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर दिखे थे।

एनसीए में चोट से उबरे भुवी

भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चोट से उबरे, जिसके बाद उन्होंने फिटनेस परीक्षण पास किया है। अब भुवी के पास खुद की फिटनेस साबित करने का शानदार मौका है।

भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन पर एक नजर

भुवनेश्वर कुमार 21 टेस्ट में 63 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 114 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 132 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42/5 रहा। वहीं 43 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में भुवी 41 विकेट झटक चुके हैं। अगर इनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें, तो 121 मैचों में 136 विकेट इनके खाते में हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।
भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।

उत्तर प्रदेश की 22 सदस्यीय टीम:

प्रियम गर्ग (कप्तान), कर्ण शर्मा (उप-कप्तान), सुरेश रैना, रिंकू सिंह, माधव कौशिक, समर्थ सिंह, शुभम चौबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शिवम मावी, शिवा सिंह, शानू सैनी

Open in app