इयोन मोर्गन ने जोफ्रा आर्चर को जमकर सराहा, बताया इंग्लैंड के लिए ‘तुरुप का इक्का’

By भाषा | Updated: September 23, 2019 19:59 IST

Open in App

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान इयोन मोर्गन ने सोमवार को कहा कि जोफ्रा आर्चर अपने छोटे से करियर में टीम के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित हुए है लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है। आईसीसी विश्व कप और एशेज श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद आर्चर को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रेणी में केन्द्रीय अनुबंध दिया है।

मोर्गन 24 साल के इस खिलाड़ी के विकास से प्रभावित है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वह कमाल का लगता है। जोफ्रा की गेंदबाजी को देखना शानदार है। उसके पास गति है और वह तुरुप का इक्का है। वह हर प्रारूप में किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकता है।’’

मोर्गन ने कहा, ‘‘उसे जो भी चुनौती दी गयी वह उससे सफलता पूर्वक बाहर निकला। हमने अभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है। वह अब भी हर समय सीखने की कोशिश करता है।’’ आर्चर विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने एशेज श्रृंखला में 20.27 की औसत से 22 विकेट लिये।

टॅग्स :जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या