India tour of England 2021: स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स भारत के साथ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बीच इंग्लैंड टीम को एक और झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाहिनी कोहनी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), टी20 विश्व कप और एशेज में नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस 26 वर्षीय क्रिकेटर ने पिछले सप्ताह अपनी दाहिनी कोहनी का स्कैन कराया था। स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गयी है।
ईसीबी ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड पुष्टि कर सकता है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल दाहिनी कोहनी का पिछले सप्ताह फिर से स्कैन किया गया। इससे पता चला है कि उनके दाहिनी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गयी है। ’’ इसमें कहा गया है, ‘इस कारण वह भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज, आईसीसी टी20 विश्व कप और आस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।’
जोफ्रा आर्चर ने लंबे समय से चोटिल दाएं हाथ की कोहनी की परेशानी को दूर करने के लिए सर्जरी करवाई है। आर्चर ने भारत दौरे पर वापसी की थी लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग से पहले उनकी चोट फिर से परेशान करने लगी। इसके बाद मार्च में उनके हाथ की सर्जरी हुई थी। उन्होंने इस महीने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की लेकिन दायें हाथ की कोहनी की परेशानी कम नहीं हुई।