अजीबोगरीब क्रिकेट! केवल 18 रनों पर आउट हो गई ये टीम, 12 मिनट में दूसरी टीम ने जीता मैच

इस मैच में बेकेनहैम को पहला झटका 5 रनों पर लगा और इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

By विनीत कुमार | Published: July 24, 2018 2:34 PM

Open in App

नई दिल्ली, 24 जुलाई: क्रिकेट के खेल में कई ऐसे मौके आते हैं जो चौंकने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के सेफर्ड नीम केंट क्रिकेट लीग में हुआ, जब फर्स्ट क्लास बेकेनहैम सीसी टीम इतिहास के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बेकेनहैम सीसी की पूरी टीम बेक्सले सीसी के खिलाफ केवल 18 रनों पर सिमट गई। बेक्सले ने भी इस मैच को जीतने में ज्यादा समय नहीं गंवाया और केवल 12 मिनट में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

बेकेनहैम क्रिकेट क्लब के 152 साल के इतिहास में ये सबसे छोटा लक्ष्य है। टॉस बेकेनहैम ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि, उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी पारी केवल 49 मिनट में सिमट गई। इस टीम से एलेक्जैंडर सीन (4), विलियम मैक्विकर (4), कॉलुम लेनक्स (4), जॉन मैलकॉम (1) और असद अली (1), जुनैद नादिर (1) ही अपना खाता खोल सके।

बेकेनहैम को पहला झटका 5 रनों पर लगा और इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बेकेनहैम को चार झटके 9 रनों के योग पर लगे। इसके बाद 12 रनों पर दो और झटके लगे। आखिरी तीन विकेट 15, 17 और 18 रनों गिरे। बेक्सले की ओर से जेसन बेन ने 12 रन देकर चार जबकि कैलम मैक्लियोड ने 5 रन देकर 6 विकेट झटके। मैक्लियोड ने अपने 6 ओवरों के स्पेल में दो मेडन ओवर डाले जबकि बेन ने अपने 5.2 ओवरों में तीन मेडन ओवर किए।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी कप्तान ने की धोनी को कॉपी करने की कोशिश, वीडियो में देखें क्या हुआ हाल ?

केवल 18 रनों का पीछा करने उतरी बेक्सले ने केवल 3.3 ओवर में मैच जीत लिया। वहीं, 18 रनों का बचाव करते हुए बेकेनहैम ने 6 अतिरिक्त रन दिये। वैसे इंटरनेशनल वनडे इतिहास में अगर सबसे कम स्कोर के मैच की बात करें तो ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 18 ओवरों में केवल 35 रन बनाकर आउट हो गई थी। वहीं, दूसरे नंबर पर कनाडा है।

सबसे कम स्कोर वाले इंटरनेशनल वनडे मैच का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे- 35 रन Vs श्रीलंका (साल-2004)कनाडा- 36 रन Vs श्रीलंका (साल- 2003)जिम्बाब्वे- 38 रन Vs श्रीलंका (साल- 2001)श्रीलंका- 43 रन Vs दक्षिण अफ्रीका (साल- 2012)पाकिस्तान- 43 रन Vs वेस्टइंडीज (साल- 1993)जिम्बाब्वे- 44 रन Vs बांग्लादेश (साल- 2009)कनाडा- 45 रन Vs इंग्लैंड (साल- 1979)नामीबिया- 45 रन Vs ऑस्ट्रेलिया (साल- 2003)भारत- 54 रन Vs श्रीलंका (साल- 2000)

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या