Friendly Football Match 2024: फ्रांस ने चिली को 3-2 से कूटा, जर्मनी ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया, इंग्लैंड ने बेल्जियम को 2-2 से बराबरी पर रोका, जानें अन्य
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 27, 2024 06:01 PM2024-03-27T18:01:20+5:302024-03-27T18:02:03+5:30
Friendly Football Match 2024:
Friendly Football Match 2024: जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में शिकस्त के बाद फ्रांस को मंगलवार को यहां मैत्री फुटबॉल मैच में चिली के खिलाफ 3-2 की जीत के दौरान जूझना पड़ा। यूरोपीय चैंपियनशिप में जीत के दावेदारों में शामिल फ्रांस की टीम चिली के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। फ्रांस की जीत में रेंडल कोलो मुआनी की अहम भूमिका रही जिन्होंने एक गोल करने के अलावा ओलिवर गिरोड के गोल में मदद भी की। फ्रांस के लिए योसोफ फोफाना ने भी गोल दागा। चिली की ओर से मार्सेलिनो नुनेज और डारियो ओसोरियो ने गोल किए।
स्थानापन्न खिलाड़ी निकलास फल्कबर्ग के गोल से जर्मनी ने मंगलवार को यहां मैत्री फुटबॉल मैच में नीदरलैंड को 2-1 से हरा दिया जिससे यूरोपीय चैंपियनशिप से पहले टीम का मनोबल बढ़ेगा। नीदरलैंड के गोलकीपर बार्ट वरब्रुगेन ने 85वें मिनट में फल्कबर्ग के शॉट को रोकने का प्रयास किया लेकिन रीप्ले देखने पर पुष्टि हुई की गेंद गोल रेखा को पार कर चुकी थी।
जर्मनी की दो मैच में यह दूसरी जीत है। टीम ने शनिवार को फ्रांस को 2-0 से हराया था। इस हार के साथ नीदरलैंड का लगातार चार जीत का क्रम भी टूट गया। नीदरलैंड को चौथे ही मिनट में जोइ वीरमैन ने बढ़त दिला दी थी लेकिन 11वें मिनट में मैक्सीमिलन मिटलस्टेड ने स्कोर 1-1 कर दिया। फल्कबर्ग ने इसके बाद अंतिम मिनटों में गोल दागकर जर्मनी की जीत सुनिश्चित की।
ज्यूड बेलिंगहम के इंजरी टाइम में दागे सत्र के 22वें गोल की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां मैत्री फुटबॉल मैच में बेल्जियम को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया। रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर बेलिंगहम ने वेम्बले स्टेडियम में दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागकर इंग्लैंड को लगातार दूसरी हार से बचाया। शनिवार को इंग्लैंड को ब्राजील के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
योरी टिलेमेंस ने 11वें मिनट में बेल्जियम को बढ़त दिलाई थी लेकिन इवान टोनी ने 17वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। टिलेमेंस ने 36वें मिनट में एक और गोल करके बेल्जियम को 2-1 से आगे किया। टीम ने अंतिम लम्हों तक बढ़कर बरकरार रखी लेकिन बेलिंगहम ने इंग्लैंड को बराबरी दिला दी।
लुकास पेक्वेटा के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर दागे गोल से ब्राजील ने मंगलवार को यहां मैत्री फुटबॉल मैच में स्पेन को 3-3 से ड्रॉ पर रोका। रीयाल मैड्रिड की ओर से खलने वाले ब्राजील के कप्तान विनिसियस जूनियर को स्थानीय लीग में खेलते हुए कई बार नस्लवाद का सामना करना पड़ा जिसके बाद इस मुकाबले को ‘वन स्किन’ मैच के रूप में पेश किया गया।
ब्राजील ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को ड्रॉ कराया। स्पेन की ओर से रोड्री ने 12वें और 87वें मिनट में पेनल्टी पर दो गोल दागे जबकि एक अन्य गोल डेनी ओल्मो ने किया। ब्राजील के लिए रोड्रिगो (40वें मिनट) और एंड्रिक (50वें मिनट) ने गोल किए जबकि पेक्वेटा ने इंजरी टाइम के छठे मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर टीम के हार से बचाया।