नई दिल्ली, 12 मई: महिलाओं का आईपीएल आयोजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए बीसीसीआई ने 22 मई को आईपीएल के पहले क्वॉलिफायर के पहले महिलाओं का एक प्रदर्शनी टी20 मैच आयोजित करने का फैसला किया है। ये मैच 22 मई को मुंबई के वानखेड़े में आयोजित होने वाले पहले क्वॉलिफायर से पहले होगा और इसका स्टार स्पोर्ट्स पर दोपहर 2.30 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस प्रदर्शनी महिला टी20 मैच को मंजूरी दे दी है, जिसमें प्रत्येक टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी होंगी। इससे पहले आईपीएल की सफलता को देखते हुए बीसीसीआई के महिलाओं के लिए आईपीएल आयोजित करने की खबरें आती रही हैं। बीसीसीआई ये कदम ऑस्ट्रेलिया में वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) और इंग्लैंड में महिला टी20 लीग की सफलता को देखते हुए उठा रहा है।
पूर्व क्रिकेटर और सीओए की सदस्य डायना एल्डुजी ने कहा, 'ये (प्रदर्शनी) मैच आईपीएल की तर्ज पर ही होगा। दोनों टीमों में कुल 10 विदेशी खिलाड़ी और 20 भारतीय खिलाड़ी होंगी। भारतीय खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा, और दोपहर 2.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।'
सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा कि ये मैच अगले कुछ सालों में महिला आईपीएल आयोजित करने की दिशा में एक उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
इस टी20 मैच के लिए बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्डों से अपने खिलाड़ियों के उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इन खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।
डायना ने कहा, 'इस मैच का उद्देश्य महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है। ये सिर्फ शुरुआत है और इससे हम ये दिखाएंगे कि अगले सीजन से हम महिला आईपीएल आयोजित कर सकते हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस मैच के लिए सहमति दे दी है और इससे हमें महिला क्रिकेट को लेकर लोगों के मूड का भी पता चल जाएगा।'