बीसीसीआई इस शहर में लगा सकता है टीम इंडिया का 'आइसोलेशन कैंप', बड़े शहरों से काफी कम हैं यहां कोरोना के मामले

Team India isolation camp: बीसीसीआई अब बेंगलुरु में टीम इंडिया के आइसोलेशन कैंप के बजाय जानिए अब किस शहर में कर सकता है इसे आयोजित

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 24, 2020 15:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के कम मामलों की वजह से धर्मशाला को आइसोलेशन कैंप के लिए चुन सकता हैदेश में घरेलू उड़ानों की भी इजाजत मिलने से भी बीसीसीआई धर्मशाला को कैंप के विकल्प के लिए चुन सकता है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद दोबारा क्रिकेट शुरू करने की योजना तैयार कर रखी है। सरकार पहले ही लॉकडाउन 4.0 में खेल परिसरों और स्टेडियमों में बिना दर्शकों के ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। ऐसे में बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए एक 'आइसोलेशन कैंप' लगाने पर विचार कर रहा है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों और कोचिंग स्चाफ और अन्य स्टाफ जैसे कैटरिंग और रूम सर्विस को एक साफ और सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा, और इस सुरक्षित जोन में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। 

माना जा रहा है कि बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी (एनसीए) उन स्थानों में से एक है, जहां इस 'आइसोलेशन कैंप' को आयोजित किया जाता है। हालांकि कर्नाटक में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बोर्ड अब बेंगलुरु के विकल्प पर विचार कर रहा है।

बीसीसीआई धर्मशाला में कर सकता है टीम इंडिया का आइसोलेशन कैंप आयोजित

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के कम मामलों की वजह से धर्मशाला को आइसोलेशन कैंप के लिए चुन सकता है। हिमाचल प्रदेश में अब तक उस घातक कोरोना वायरस के 180 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसने पूरी दुनिया को थाम कर रख दिया है।

सरकार ने 25 मई से देश में घरेलू उड़ानों की भी इजाजत दे दी है, जिसका मतलब है कि बीसीसीआई धर्मशाला को कैंप के विकल्प के लिए चुन सकता है। बीसीसीआई ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा कि वह धर्मशाला का नाम खुद आगे नहीं बढ़ाएंगे क्योंकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ उनका राज्य संघ है लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर बीसीसीआई यहां कैंप लगाने को कहता है को वह हरसंभव इंतजाम करेंगे।  

धूमल ने कहा, 'क्योंकि ये मेरा राज्य संघ है, मैं अपनी तरफ से कभी नहीं कहता, लेकिन अगर विकल्प की तलाश के बाद बीसीसीआई धर्मशाला में कैंप लगाने की सोचता है, तो मैं सभी इंतजाम करने को तैयार हूं। यहां तक कि वह होटल भी जहां भारतीय टीम रुकेगी।'

उन्होंने कहा, 'अगर हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में रहती है और इसे सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षित जोन माना जाता है, तो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ इसे जैव-सुरक्षित वातावरणबनाने के लिए सब कुछ करेगा। ये इस पर निर्भर करता है कि सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध विकल्प क्या है।' 

टॅग्स :बीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या