बीसीसीआई ने अंबाती रायुडू को इस बात पर भेजा नोटिस, 7 दिनों में देना होगा जवाब

यह पूरा मसला 11 जनवरी को कर्नाटर और हैदराबाद के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एक मैच से जुड़ा है।

By विनीत कुमार | Updated: January 19, 2018 18:19 IST2018-01-19T18:07:14+5:302018-01-19T18:19:52+5:30

bcci issues notice ambati rayudu on syed mushtaq ali trophy t20 tournament controversy | बीसीसीआई ने अंबाती रायुडू को इस बात पर भेजा नोटिस, 7 दिनों में देना होगा जवाब

अंबाती रायूडु को बीसीसीआई का नोटिस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच में अंपायर के फैसले को लेकर उग्र तरीके से विरोध जताने पर हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायुडू को नोटिस जारी किया है। साथ ही हैदराबाद टीम के मैनेजर किशन राव को भी नोटिस जारी किया गया है। बीसीसीआई ने नायडू और किशन राव को 7 दिनों के अंदर नोटिस को जवाब देने को कहा है।

क्या है विवाद

यह पूरा मसला 11 जनवरी को कर्नाटर और हैदराबाद के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एक मैच से जुड़ा है। विनय कुमार की कप्तानी में खेल रही कर्नाटक ने अंबाती रायुडू की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद को 2 रन से हराया था।  इसी मैच के दौरान दो रन को लेकर विवाद हुआ। दरअसल, कर्नाटक की पारी खत्म होने के बाद उसकी पारी में दो रन जोड़े गए। हैदराबाद के लिए यही दो रन भारी पड़े और उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा।

कर्नाटक की पारी के दूसरे ओवर में फील्डर मेहंदी हसन का पांव गेंद को रोकने की कोशिश में सीमा रेखा पर रस्सी से टकरा गया। मैदान के अंपायरों ने तब तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली।

हालांकि, रिप्ले दिखा रहे थे कि हसन का पांव सीमा रेखा को छू गया था। कर्नाटक की पारी खत्म होने के बाद कप्तान विनय कुमार ने अंपायरों का ध्यान इस ओर दिलाया। तब कर्नाटक के स्कोर 203 रन में दो रन और जोड़कर 205 कर दिए। इसी को लेकर विवाद हुआ। हैदराबाद की टीम आखिरी गेंद तक 203 रन ही बना सकी और सुपर ओवर की मांग करने लगी, लेकिन इसे नहीं माना गया।

पहले भी विवादों में रहे हैं रायुडू

पिछले साल भी रायुडू तब  विवादों में आए थे जब उनका नाम हैदराबाद में सड़क पर एक व्यक्ति के साथ झगड़े में सामने आया था। तब रायुडू अपनी गाड़ी से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम जा रहे थे और इसी दौरान एक शख्स ने उनके तेज गाड़ी चलाने को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद नायुडू उस शख्स से भिड़ गए।

हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में कोई पुलिस के सामने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।

Open in app