भारतीय क्रिकेट में भूचाल! कप्तानी विवाद पर विराट कोहली के दावों को BCCI ने किया खारिज

विराट कोहली के बुधवार को धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नए विवाद सामने आ गए हैं। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहते थे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टी20 की कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले पर बोर्ड की ओर से उन्हें नहीं रोका गया था।

By विनीत कुमार | Updated: December 15, 2021 17:53 IST2021-12-15T17:42:29+5:302021-12-15T17:53:16+5:30

BCCI dismisses Virat Kohli claims on captaincy and lack of communication point says sources | भारतीय क्रिकेट में भूचाल! कप्तानी विवाद पर विराट कोहली के दावों को BCCI ने किया खारिज

कप्तानी विवाद पर विराट कोहली के बयान को लेकर हंगामा (फोटो- एएनआई)

Highlightsसूत्रों के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कप्तानी को लेकर विराट कोहली को भी लूप में रखा गया था।अधिकारी के अनुसार बीसीसीआई ने भी कोहली से बात कर उन्हें टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की सलाह दी थी।चेतन शर्मा ने वनडे कप्तानी के बारे में मीटिंग वाले दिन सुबह में विराट को इस संबंध में बताया था: बीसीसीआई अधिकारी

नई दिल्ली: विराट कोहली के बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय क्रिकेट में अटकलों का बाजार थमने की बजाय और बढ़ गया है। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित शर्मा से उनका कोई विवाद नहीं है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वे उपलब्ध हैं। यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन टी20 की कप्तानी छोड़ने संबंधी उनके बयान को लेकर हंगामा जारी है।

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे कभी भी टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह नहीं किया गया था। कोहली के इसी बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल कोहली का यह बयान सौरव गांगुली के उस बयान से उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि कोहली से कप्तानी नहीं छोड़ने की गुजारिश की गई थी।

कोहली के बयान को बीसीसीआई ने किया खारिज

वहीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने सितंबर में कोहली से बात की थी और टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'विराट कोहली ये नहीं कह सकते कि हमने उन्हें लूप में नहीं रखा। हमने उनसे सितंबर में बात की थी और टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था। कोहली ने जब टी20 की कप्तानी खुद छोड़ दी तो व्हाइट बॉल के लिए दो कप्तान रखना मुश्किल था। चेतन शर्मा ने वनडे की कप्तानी के बारे में मीटिंग वाले दिन सुबह में विराट को इस संबंध में बताया था।'

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के चयन से करीब डेढ़ घंटे पहले उनसे संपर्क किया गया और मीटिंग खत्म होने से ठीक पहले 5 चयनकर्ताओं ने बताया कि वनडे टीम के कप्तान वे नहीं होंगे।

कोहली ने कहा, 'टेस्ट के लिए चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया और टीम को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने चर्चा की। कॉल खत्म होने वाली थी, उससे पहले मुझे बताया गया कि 5 चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं अब वनडे टीम का कप्तान नहीं रहूंगा। इस बारे में पहले कोई बात नहीं हुई थी।'

वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहते थे कोहली

कोहली ने बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब मैंने पहले टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में बीसीसीआई से बात की, तो मैंने उनसे बताया कि मैं क्या सोचता हूं, मेरे निर्णय के कारण ये हैं। इसे काफी अच्छी तरह से लिया गया। कोई नाराज नहीं हुआ, किसी को कोई झिझक नहीं थी। किसी ने मुझसे नहीं कहा कि मुझे T2 की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए।'

कोहली ने साथ ही कहा, 'मेरे फैसले को एक प्रगतिशील कदम और सही दिशा में देखा गया था। उस समय मैंने बीसीसीआई से कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट कप्तान के रूप में जारी रखना चाहता हूं जब तक कि बीसीसीआई के पदाधिकारी या चयनकर्ता नहीं चाहते कि मैं छोड़ दूं। मैंने फोन कॉल पर भी इसे स्पष्ट किया। बीसीसीआई के साथ मेरा संवाद बहुत स्पष्ट था। मैंने उन्हें यह विकल्प भी दिया कि अगर चयनकर्ता कोई निर्णय लेना चाहते हैं, तो मैं उसके भी साथ हूं।'

Open in app