BCCI में बड़े बदलाव की तैयारी, इन तीन बड़े अधिकारियों पर गिरेगी गाज!

BCCI: सीओए की बैठक में बीसीसीआई के तीन बड़े अधिकारियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जा सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 27, 2018 11:26 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासकों की समिति (सीओए) की मंगलवार को मुंबई में प्रस्तावित बैठक में तीन पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इस बैठक में आईपीएल के दौरान महिला टी20 प्रदर्शनी मैचों के आयोजन सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीओए बीसीसीआई के तीन अवैतनिक पदाधिकारियों कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और कार्यकारी ट्रेजरर अनिरुद्ध चौधरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की सिफारिश कर सकता है। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है, 'इस बात की संभावना है है कि सीओए इन तीनों को पद से हटाने की सिफारिश कर सकता है, क्योंकि ये तीनों ही अपने पद पर तीन साल पूरे कर चुके हैं। खन्ना-उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष, ट्रेजरर के रूप में अनिरुद्ध और संयुक्त सचिव और अब कार्यकारी सचिव के रूप में अमिताभ चौधरी।'  

रिपोर्ट्स के मुताबिक जीएम (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम, आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन और सीएफओ संतोष रंगनेकर को भी बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया है, जिससे आईपीएल टीम मालिकों और अन्य रूपरेखाओं के लिए वित्तीय कार्यशाला का आयोजन किया जा सके।

इस अधिकारी ने कहा, 'महिला आईपीएल का आयोजन अभी दूर की कौड़ी है लेकिन इस बारे में माहौल जानने के लिए कुछ प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल सीओओ अमीन और जीएम (सीओ) करीम को इन मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाया गया है।' 

टॅग्स :बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या