टीम में शामिल होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे मैच, जानें क्या है इसके पीछे कारण

जसप्रीत बुमराह को रणजी ट्रॉफी मैच के लिए गुजरात टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह रणजी मैच नहीं खेलेंगे।

By सुमित राय | Updated: December 25, 2019 09:58 IST

Open in App
ठळक मुद्देजसप्रीत बुमराह अब सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट पर फोकस करेंगे।बुमराह केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी गुजरात की ओर से नहीं खेलेंगे।जसप्रीत बुमराह क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए और समय चाहते हैं।

चोट के कारण लगभग चार महीने से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट पर फोकस करेंगे। इस कारण वह केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी गुजरात की ओर से नहीं खेलेंगे।

पहले ऐसा माना जा रहा था कि बुमराह चोट से उबरकर रणजी ट्रॉफी मैच के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे। यहीं नहीं उन्हें केरल के खिलाफ गुजरात की टीम में शामिल भी कर लिया गया था। हालांकि अब तक हो गया है कि वह इस मैच में नहीं खेलेंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए और समय चाहते हैं और इसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से बात की थी। दरअसल, बुमराह को अभी लगता है कि प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी में जल्दबाजी करना उचित नहीं होगा। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जनवरी 2020 के पहले वापसी नहीं करना चाहते हैं।

इसके बाद दोनों ने बुमराह को अभी सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए कहा है। गुजरात रणजी टीम के कप्तान पार्थिव पटेल ने इस बात की पुष्टि कर दी कि जसप्रीत बुमराह केरल के खिलाफ रणजी मैच में नहीं खेलेंगे।

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने गुजरात टीम को सलाह दी थी कि वे यदि बुमराह को केरल के खिलाफ मैच में खिलाना चाहते हो तो रोज सिर्फ 4 से 8 ओवर ही गेंदबाजी करवाए। हालांकि गुजरात टीम प्रबंधन ने इनकार कर दिया और कहा कि एक गेंदबाज से दिन में अधिकतम 8 ओवर गेंदबाजी करवाना टीम के लिए लाभदायक साबित नहीं होगी।

इसके बाद सौरव गांगुली ने प्रोटोकाल को दरकिनार कर जसप्रीत बुमराह को ब्रेक पर बने रहने की अनुमति प्रदान की। अब जसप्रीत बुमराह सीधे श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज से टीम में वापसी करेंगे।

जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण इस साल सितंबर से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। सोमवार को बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।

बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले हफ्ते विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे से पहले अभ्यास सत्र में गेंदबाजी की थी, जिससे उनकी वापसी की संभावना बनी। बुमराह आखिरी पर राष्ट्रीय टीम की तरफ से वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में खेले थे। जमैका में दूसरे मैच में वह टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे।

बुमराह ने अभी तक 12 टेस्ट मैचों में 19.24 की औसत से 62 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनके नाम पर वनडे में 103 और टी20 इंटरनेशनल में 51 विकेट दर्ज है।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहसौरव गांगुलीजय शाहबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या