मदन लाल, आरपी सिंह सहित सुलक्षणा नाइक BCCI की सलाहकार समिति में शामिल

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल, आर पी सिंह और सुलक्षणा नाइक को बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया है।

By भाषा | Updated: January 31, 2020 18:41 IST

Open in App

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल, आर पी सिंह और सुलक्षणा नाइक को शुक्रवार को बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल करने की घोषणा की गयी। 

सीएसी को फिलहाल सीनियर चयनसमिति में कार्यकाल पूरा कर चुके दो सदस्यों की जगह लेने वाले चयनकर्ताओं को चुनना होगा। सीएसी को चयनसमिति के निवर्तमान अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (मध्य क्षेत्र) के विकल्प को तलाशना होगा। 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘सीएसी की नियुक्ति एक साल के लिए होगी।’’ कपिल देव, शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़ की मौजूदगी वाली सीएसी ने हितों के टकराव का आरोप लगने के बाद पद छोड़ दिया था।

टॅग्स :बीसीसीआईइंडियाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या