भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होने वाली है। इस बैठक में कुल 11 मुद्दों पर चर्चा की जानी है, जिनमें आईपीएल 2020 के आयोजन पर चर्चा सबसे अहम होगी।
माना जा रहा है कि इस बैठक में आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टी20 लीग को बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच करवाने पर विचार कर रहा है।
बीसीसीआई की बैठक में हो सकता है आईपीएल 2020 पर फैसला
बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए आईपीएल का आयोजन स्थल तय करना है। फिलहाल यूएई को आईपीएल 2020 के आयोजन की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।
आईपीएल के अलावा बीसीसीआई की बैठक में घरेलू सीजन को लेकर भी चर्चा होगी और कोरोना संकट की वजह से इसे छोटा किए जाने की संभावना है।
बीसीसीआई कर सकता है घरेलू क्रिकेट के सीजन में बदलाव
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई देश में कोरोना की स्थिति सुधरने पर घरेलू सीजन दिसंबर के मध्य से शुरू कर सकता है, जो आमतौर पर सितंबर से शुरू होती है। तीन महीने की देरी का मतलब है कि कुछ टूर्नामेंट को रद्द किया जाएगा।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2021 में आईपीएल के अगले सीजन के आयोजन को देखते हुए रणजी ट्रॉफी की अवधि घटाई जा सकती है। इसका मतलब है कि देश के प्रमुख 50 ओवर घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए समय नहीं बचेगा। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट को भी घटाया जा सकता है।
अन्य प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट-दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप और लिस्ट-ए टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी को भी इस सीजन के लिए रद्द किया जा सकता है।
बीसीसीआई करेगा टीम इंडिया की एफीटीपी पर चर्चा
घरेलू सीजन के अलावा भारतीय टीम की एफीटीपी पर भी चर्चा अहम होगी, जिसके तहत इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर मध्य में होने वाली घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करना शामिल है। आईपीएल के साथ संभावित टकराव को देखते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस सीरीज को निलंबित कर दिया है।
बीसीसीआई अपनी बैठक में इस सीरीज के लिए नए कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। साथ ही स्थगित हुए श्रीलंका और जिम्बाब्वे के सीमित ओवरों की सीरीज के दौरों के कार्यक्रमों को भी पुनर्निर्धारित किया जाना है।