बीसीसीआई ने किया देवधर ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, धर्मशाला में होंगे सभी मैच

देवधर ट्रॉफी का पिछला सीजन तमिलनाडु ने जीता था। तमिलनाडु की टीम पिछले विजय हजारे ट्रॉफी की भी चैम्पियन रही थी।

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2018 15:49 IST2018-02-27T15:48:40+5:302018-02-27T15:49:35+5:30

bcci announce db deodhar trophy 2018 schedule all match to be played in dharamshala | बीसीसीआई ने किया देवधर ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, धर्मशाला में होंगे सभी मैच

देवधर ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित

बीसीसीआई ने देवधर ट्रॉफी (2017-18) के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। वनडे मैचों का यह टूर्नामेंट 4 से 8 मार्च के बीच इंडिया-ए, इंडिया- बी और विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता (कर्नाटक या सौराष्ट्र) के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले जाने हैं और यह सभी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जाएंगे।


तमिलनाडु ने जीता था पिछला देवधर ट्रॉफी

देवधर ट्रॉफी का पिछला सीजन तमिलनाडु ने जीता था। तमिलनाडु की टीम पिछले विजय हजारे ट्रॉफी की भी चैम्पियन रही थी। तमिलनाडु की ओर से देवधर ट्रॉफी-2017 के फाइल में दिनेश कार्तिक ने शतकीय पारी खेली थी और फाइनल में इंडिया-बी को हार का सामना करना पड़ा था।

बीसीसीआई करेगी इंडिया-ए और बी टीम का चयन

देवधर टूर्नामेंट के लिए इंडिया-ए और बी टीम का चयन फिलहाल नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई इसी हफ्ते  खिलाड़ियों का चयन कर लेगी।

देवधर ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम

4 मार्च- इंडिया ए Vs इंडिया बी
5 मार्च- इंडिया बी Vs कर्नाटक/सौराष्ट्र
6 मार्च- इंडिया ए Vs कर्नाटक/सौराष्ट्र
8 मार्च- फाइनल

Open in app