BCCI ने आईपीएल नीलामी से पहले बदली घरेलू टी20 टूर्नामेंट की तारीख, नए खिलाड़ियों पर नजर!

बीसीसीआई ने जोनल टी-20 लीग और सयैद मुश्ताक अली नॉकआट टूर्नामेंट को लेकर यह फैसला किया है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक जोनल टी-20 लीग अब आठ जनवरी से 16 जनवरी के बीच खेली जाएगी।

By IANS | Updated: December 21, 2017 17:52 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 27 और 28 जनवरी 2018 को होने वाली आईपीएल नीलामी के चलते दो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट्स को तय समय पहले आयोजित कराने का फैसला किया है। इससे उन नए खिलाड़ियों का फायदा हो सकता है जिस पर सभी फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की नजर है। बीसीसीआई ने जोनल टी-20 लीग और सयैद मुश्ताक अली नॉकआट टूर्नामेंट को लेकर यह फैसला किया है।

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक जोनल टी-20 लीग अब आठ जनवरी से 16 जनवरी के बीच खेली जाएगी। इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 29 जनवरी के बीच होना था। वहीं, सयैद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आयोजन अब 21 से 17 जनवरी के बीच होगा। यह टूर्नामेंट पहले चार से 10 फरवरी के बीच खेला जाना था। 

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'यह बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि टी-20 जोनल लीग और सयैद मुश्ताक अली नॉकआउट दौर के मैच को आईपीएल नीलामी से पहले आयोजित किया जाए ताकि घरेलू खिलाड़ी नीलामी में अपनी प्रतिभा दिखा पाएं जो फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छा होगा।'

वहीं, 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इस टूर्नामेंट का ग्रुप दौर अब पांच से 14 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जो 16 से 25 के बीच खेला जाना था। वहीं तीन से आठ मार्च तक चलने वाले नॉकआउट दौर को 21 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। ईरानी कप को भी अब जनवरी में नहीं बल्कि मार्च में आयोजित किया जाएगा। 

टॅग्स :आई पी एलआईपीएल ऑक्शनबीसीसीआईटी20क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या