बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ठुकराई पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज, टी20 शृंखला को लेकर कहा...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बीसीबी को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है।

By भाषा | Updated: December 18, 2019 18:32 IST

Open in App

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दो टेस्ट मैचों की शृंखला के लिये अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया है लेकिन उसने देश में टी20 शृंखला खेलने पर सहमति जतायी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बीसीबी को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है और टेस्ट नहीं खेलने के कारणों के बारे में बताने को कहा है। यह श्रृंखला जनवरी फरवरी में खेली जानी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीबी ने हमें सूचित किया है कि वे पाकिस्तान में तीन टी20 मैच खेलना चाहते हैं लेकिन अब वे टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहता है।’’ श्रीलंकाई टीम के दौरे से पाकिस्तान में दस साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। भाषा पंत नमिता नमिता

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या