बिग बैश लीग: अजीबोगरीब अंदाज में रन-आउट हुआ ये बल्लेबाज, 71 रनों से मैच हार गई टीम

इस मैच में सिडनी थंडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाये। शेन वॉटसन ने 40 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

By विनीत कुमार | Updated: January 13, 2019 18:49 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग-बैश लीग में रविवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच जारी मैच में एक हास्यास्पद रन आउट देखने को मिला जिसे देख कोई भी हैरान हो सकता है। दरअसल, स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक एक रन लेने के दौरान अपना सतुंलन गंवा बैठे और इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें बेहद अजीबोगरीब अंदाज में रन आउट होकर पविलियन लौटना पड़ा।

यह पूरा वाकया मैच के 17वें ओवर में स्ट्राइकर्स की पारी के दौरान हुआ। स्ट्राइकर्स की टीम 169 रनों का पीछा कर रही थी और स्टेनलेन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। स्टेनलेकर ने डेनियल सैम्स की गेंद को लेग साइड में खेला और सिंगल के लिए दौड़े। वह करीब-करीब रन पूरा भी कर चुके थे लेकिन तभी क्रीज से ठीक पहले बल्ले को जमीन पर रखते ही वह अपना संतुलन गंवा बैठे। 

इसके बाद स्टेनलेक के हाथ से बल्ला भी छूट गया और तब तक सिडनी थंडर्स के विकेटकीपर अपना काम कर चुके थे। आखिरकार वीडियो रिप्ले देखने के बाद स्टेनलेक को आउट करार दिया गया और स्ट्राइकर्स को 71 रनों से हार का सामना करना पड़ा। देखिये ये वीडियो.... 

बता दें कि इस मैच में थंडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाये। थंडर्स की ओर से शेन वॉटसन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए चार चौके और 6 छक्कों की बदौलत 40 गेंदों पर 68 रन बनाये। वहीं, जेसन सांगा ने भी 27 गेंदों पर 30 रन बनाये। जवाब में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 17.4 ओवर में केवल 97 रनों पर सिमट गई। स्ट्राइकर्स की ओर से कोलिन इंग्राम ने 30 गेंदों पर 48 रन बनाये।

टॅग्स :बिग बैश लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या