Barbados Hurricane: 'थैंक्यू मोदी जी, मैं भारत आ रहा हूं, टी-20 विश्व कप लेकर', जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा

Barbados Hurricane: 29 जून को भारत ने इतिहास रच दिया।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 1, 2024 11:26 IST2024-07-01T11:24:31+5:302024-07-01T11:26:31+5:30

barbados Hurricane warning Rohit Sharma PM Narendra Modi virat kohli | Barbados Hurricane: 'थैंक्यू मोदी जी, मैं भारत आ रहा हूं, टी-20 विश्व कप लेकर', जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा

फाइल फोटो

Highlightsटीम इंडिया ने सात रनों से साउथ अफ्रीका को हराया17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीतापीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

Barbados Hurricane: 29 जून को भारत ने इतिहास रच दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 17 साल बाद भारत ने टी-20 ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। वहीं, भारत ने 13 साल बाद विश्व कप जीतने का स्वाद भी चखा। भारत की जीत के बाद जश्न का माहौल पूरे देश में मनाया गया। राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर तो रात 2 बजे तक जश्न मनाया गया।

कुछ ऐसी ही जश्न मनाने की तस्वीरें मुंबई, गुजरात, बिहार, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी आई। हालांकि, लोगों को दिल उस वक्त टूट गया जब रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया कि वह टी-20 से सन्यास ले रहे हैं। रोहित के इस घोषणा के बाद पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात की। रोहित के लंबे करियर पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है।

आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज सुबह आपसे बात करके खुशी हुई। इसके बाद 37 वर्षीय रोहित ने कहा कि टीम इंडिया द्वारा देश के लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के बाद वह बेहद खुश हैं। रोहित ने पीएम को जवाब देते हुए लिखा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हम टी-20 विश्व कप घर ला रहे हैं। मोदी जी का आपका तह दिल से धन्यवाद। 

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि टी20 विश्व कप में रोहित ने व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन किया और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। 8 मैचों में, इस अनुभवी खिलाड़ी ने 36.71 की औसत और 156.70 की स्ट्राइक-रेट से 257 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 92 का सर्वोच्च स्कोर शामिल है।

Open in app