Bangladesh Women vs India Women 2023: बांग्लादेश के खिलाफ महिला टीम 20 ओवर में 95 रन बना सकी, टी20 में भारत का न्यूनतम स्कोर, जानें स्कोर बोर्ड

Bangladesh Women vs India Women 2023: बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच में मंगलवार को आठ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2023 16:00 IST2023-07-11T15:59:00+5:302023-07-11T16:00:57+5:30

Bangladesh Women vs India Women 2023 Women's team could score 95 runs in 20 overs against Bangladesh India minimum score in T20 know score board | Bangladesh Women vs India Women 2023: बांग्लादेश के खिलाफ महिला टीम 20 ओवर में 95 रन बना सकी, टी20 में भारत का न्यूनतम स्कोर, जानें स्कोर बोर्ड

file photo

Highlightsबांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है।भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।स्मृति मंधाना (13 गेंद में 13 रन) और शेफाली वर्मा (14 गेंद में 19 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।

Bangladesh Women vs India Women 2023: आफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच में मंगलवार को आठ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया ।

बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। स्मृति मंधाना (13 गेंद में 13 रन) और शेफाली वर्मा (14 गेंद में 19 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। भारत ने 26 गेंद के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये थे लेकिन आधी टीम 13 . 1 ओवर में 58 के योग पर पवेलियन लौट गई ।

सुल्ताना ने शेफाली और हरमनप्रीत को लगातार गेंदों पर आउट किया । बायें हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने मंधाना का कीमती विकेट लिया जो स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गई । अगले ओवर में सुल्ताना ने शेफाली को मिड आफ पर लपकवाया । वहीं हरमनप्रीत अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर चकमा खा गई और उनका आफ स्टम्प उखड़ गया ।

जेमिमा रौड्रिग्ज ने 21 गेंद में आठ रन बनाये और वह राबेया खान का शिकार हुई। अनुभवी सलमा खातून की जगह खेल रही फाहिमा खातून ने यस्तिका भाटिया (11) और दीप्ति शर्मा (10) के विकेट लिये । भारत ने पहला टी20 सात विकेट से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया था ।

Open in app