BAN vs ZIM, 2nd T20I: लिटन दास की तूफानी पारी, टेस्ट-वनडे के बाद बांग्लादेश का जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भी क्लीन स्वीप

BAN vs ZIM, 2nd T20I: टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने मोहम्मद नईम के साथ शुरुआती विकेट के लिए महज 10.4 ओवर में 77 रन जुटा लिए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 11, 2020 8:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देटेस्ट, वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का क्लीन स्वीप।दूसरे टी20 मैच में दर्ज की 9 विकेट से जीत।

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को ढाका में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 9 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने 2 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 48 रन से शिकस्त दी थी।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। टीम को महज 12 रन के स्कोर पर थिनासा (10) के रूप में पहला झटका लगा। इसे बाद क्रेग इर्विन (29) ने ब्रैंडन टेलर के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।

ब्रैंडन टेलर ने 48 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 12 रन का योगदान दिया। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा ना छू सका और बांग्लादश ने सस्ते में विपक्षी टीम को रोक दिया। मेजबान टीम की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और अल अमीन हुसैन को 2-2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन और अफीफ हुसैन ने 1-1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने मोहम्मद नईम के साथ शुरुआती विकेट के लिए महज 10.4 ओवर में 77 रन जुटा लिए थे। नईम (33) के आउट होने के बाद लिटन दास ने सौम्य सरकार के साथ टीम को 15.5 ओवर में 9 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। सरकार  20, जबकि दास 45 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। जिम्बाब्वे की ओर से क्रिस मोफू (27/1) विकेट झटकने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे।

बता दें कि बांग्लादेश ने इस टीम के खिलाफ एकमात्र मैच की टेस्ट सीरीज में 106 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी बांग्लादेश ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमलिटन दाससौम्य सरकारज़िम्बाब्वे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या