Bangladesh vs India 2022: कोहली आसानी से मैच के दौरान जान सकते हैं कब आक्रामक होना और कब खेल पर दबदबा बनाना है, द्रविड़ ने कहा-मजबूत जज्बे को बरकरार रखा

Bangladesh vs India 2022: आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी यही शानदार लय जारी रखी। पिछले हफ्ते पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना 44वां वनडे शतक पूरा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2022 18:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देसंयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापसी की।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल स्थान की दौड़ अब तेज हो गयी है।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक दाव पर लगे हैं।

Bangladesh vs India 2022: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि खेल की इतनी बेहतरीन समझ रखने वाले विराट कोहली आसानी से मैच के दौरान जान सकते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है। द्रविड़ इस बात से भी प्रभावित दिखे कि कोहली ट्रेनिंग के दौरान भी इसी मजबूत जज्बे को बरकरार रखते हैं।

कोहली ने लंबे समय तक खराब फॉर्म के बाद इस साल के शुरू में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापसी की। उन्होंने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी यही शानदार लय जारी रखी। पिछले हफ्ते पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना 44वां वनडे शतक पूरा किया।

द्रविड़ ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वह (विराट) जानता है कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है, उन्हें देखना शानदार है और अगर वह पारी को बढ़ा सकते हैं तो यह हमारे लिये अच्छा संकेत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विराट का 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने जितने मैच खेले हैं, वह अद्भुत है। ’’ द्रविड़ ने कहा कि भले ही द्रविड़ फॉर्म में हो या नहीं, ट्रेनिंग में उनका जज्बा जरा भी कम नहीं होता और टीम के युवा इससे सीख ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैंने उसे देखा है, वह इसी तरह कड़ी ट्रेनिंग जारी रखते हैं। वह फॉर्म में है या नहीं, वह इसमें जरा भी बदलाव नहीं करते।

टीम के युवा खिलाड़ियों के लिये यह एक शानदार सबक है। ’’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज को लगता है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल स्थान की दौड़ अब तेज हो गयी है जिससे टीमें नतीजा हासिल करने के लिये ज्यादा आक्रामक हो गयी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टीमें पिछले कुछ समय से काफी आक्रामक खेल दिखा रही हैं। हमने काफी नतीजे देखे हैं। टीमें अब पहले से कहीं ज्यादा नतीजे के लिये खेल रही हैं क्योंकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक दाव पर लगे हैं। ’’ 

टॅग्स :आईसीसीविराट कोहलीराहुल द्रविड़बांग्लादेश क्रिकेट टीमटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या