Bangladesh vs India 2022: 152 गेंद में 110 रन, 12वां टेस्ट में किया कमाल, 90 रन पर पहुंचा तो नर्वस महसूस किया, पहला शतक खास

Bangladesh vs India 2022: अपना 12वां टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया।  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2022 22:26 IST2022-12-16T22:23:54+5:302022-12-16T22:26:43+5:30

Bangladesh vs India 2022 Shubman Gill 110 runs 152 balls 10 fours 3 sixes 12th Test felt nervous when reached 90 runs first century special | Bangladesh vs India 2022: 152 गेंद में 110 रन, 12वां टेस्ट में किया कमाल, 90 रन पर पहुंचा तो नर्वस महसूस किया, पहला शतक खास

बस क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से खेल रहा था और तभी रन बनाने में सफल रहा।

Highlightsभारत की दूसरी पारी में 152 गेंद में 110 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।मुझे खुद लगा कि पहला टेस्ट शतक आने में लंबा समय लगा।बस क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से खेल रहा था और तभी रन बनाने में सफल रहा।

Bangladesh vs India 2022: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिये पहला टेस्ट शतक जड़ना विशेष अहसास था लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इसके लिये लंबा समय (12 टेस्ट) लगा। गिल ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेसट में भारत की दूसरी पारी में 152 गेंद में 110 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।

अपना 12वां टेस्ट खेल रहे गिल और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया। गिल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मुझे खुद लगा कि पहला टेस्ट शतक आने में लंबा समय लगा।

यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के लिये काफी मायने रखता है जिन्होंने मेरा समर्थन किया। किसी भी खिलाड़ी के लिये यह विशेष क्षण है - पहले टेस्ट शतक तक पहुंचना मेरे लिये खास है। ’’ गिल ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के जमाये। यह पूछने पर कि जब वह 90 रन पर पहुंच गये थे तब शतक तक पहुंचने में नर्वस महसूस कर रहे थे तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी अलग नहीं चल रहा था।

मैं बस क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से खेल रहा था और तभी रन बनाने में सफल रहा।’’ गिल ने कहा कि आक्रामक रवैया अख्तियार करना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा कि पारी को तेजी देना उनकी सफलता के लिये अहम रहा। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही स्वाभाविक (कुछ बाउंड्री लगाकर शतक तक पहुंचना) था।

जब गेंदबाज ‘राउंड द विकेट’ आता है तो थर्ड मैन और प्वाइंट के बीच की जगह खाली होती है। मैं पूरी पारी के दौरान इस जगह पर नहीं खेला था। ’’ प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (110 रन) के पहले टेस्ट शतक और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के 19वें शतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 42 रन बना लिये।

कुलदीप यादव के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन देकर पांच विकेट) से बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने हालांकि 254 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। स्टंप तक नजमुल हुसैन शांटो 25 और जाकिर हुसैन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम अब भी 471 रन से पीछे है।

भारतीय गेंदबाजी को देखते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिये दो दिन में इसे हासिल करना असंभव है। गिल (10 चौके, तीन छक्के) और पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से रन जुटाये जिसमें उनके मुख्य तेज गेंदबाज इबादत हुसैन मौजूद नहीं थे जो पीठ की चोट के कारण बाहर हो गये। पुजारा ने भी अपना सबसे तेज टेस्ट सैकड़ा जमाया और पिछले चार साल के शतक के सूखे को समाप्त किया।

भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम कुलदीप के पांच विकेट झटकने से पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। कुलदीप ने अपने कैरियर में तीसरी बार पारी के पांच विकेट लिये । पिछले 22 महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट झटके। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 13 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये । 

Open in app