बांग्लादेश टीम के 6 साल से कोच रहे मारियो ने दिया इस्तीफा, आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ेंगे

Mario Villavarayan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के छह साल से स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच रहे मारियो ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए दिया इस्तीफा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 30, 2020 15:08 IST2020-01-30T15:07:18+5:302020-01-30T15:08:48+5:30

Bangladesh strength and conditioning coach Mario Villavarayan resigns to sign with Sunrisers Hyderabad | बांग्लादेश टीम के 6 साल से कोच रहे मारियो ने दिया इस्तीफा, आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ेंगे

बांग्लादेश के स्ट्रेंथ ऐंड कंडिशनिंग कोच मारियो विलावरायन ने दिया इस्तीफा

Highlightsमारियो विलावरायन 2014 में बांग्लादेशी टीम के स्ट्रेंथ ऐंड कंडिशनिंग कोच बने थेमारियो ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए दिया पद से इस्तीफा

बांग्लादेश के लंबे समय से स्ट्रेंथ ऐंड कंडिशनिंग कोच रहे मारियो विलावरायन (Mario Villavarayan) ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाज से जुड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

श्रीलंका के मारियो की नियुक्ति बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में की थी और तब से वह देश की सीनियर पुरुष टीम के ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मारियो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपना इस्तीफा 29 जनवरी को सौंप दिया था और माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज बांग्लादेशी टीम के साथ उनकी आखिरी सीरीज होगी।

इस्तीफे के बाद मारियो ने कहा, 'बांग्लादेश को मिस करूंगा'

इस रिपोर्ट के मुताबिक मारियो ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां मैंने इस्तीफा दे दिया है। मुझे सनराइजर्स हैदराबाद से ऑफर मिला है, और ये इतना अच्छा है कि मैं इसे ना नहीं कह सकता।' उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर मैं बांग्लादेश को मिस करूंगा। ये छह साल शानदार रहे।'

बीसीबी के सीईओ के मुताबिक निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि मारियो यहां रहना चाहते थे और आईपीएल के दौरान जाना चाहते थे लेकिन बीसीबी इसके लिए तैयार नहीं हुई क्योंकि उस समय बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ टी20 खेलना है।

चौधरी ने कहा, 'हमारा मारियो के साथ तीन साल का करार है और उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ पूरे समय के लिए काम करना था।'

उन्होंने कहा, 'वह आईपीएल में काम करना चाहते हैं लेकिन हम अपने किसी भी पूर्णकालिक कोचिंग स्टाफ को आईपीएल में काम करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं क्योंकि उस समय हमारी सीरीज या कैंप होते हैं। इसलिए हमने आपसी समझ से राहें अलग करने का फैसला किया।' 

Open in app