BAN vs ZIM: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिये अनकैप्ड स्पिनर को किया शामिल, जानें पूरी टीम

Bangladesh T20Is squad: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड स्पिनर नासुम अहमद को जगह दी है, मुशफिकुर रहीम की भी हुई है वापसी

By भाषा | Updated: March 6, 2020 09:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुशफिकुर रहीम और ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन की भी टीम में वापसी दो टी20 मैच नौ और 11 मार्च को शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे

ढाका: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम में बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को शामिल किया है। नासुम अहमद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी मैच नहीं खेला है।

विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी टीम में वापसी की है लेकिन चयनकर्ताओं ने मोहम्मद मिथुन और नजमुल हुसैन और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को जगह नहीं दी है।

मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा कि 25 साल के अहमद को बैक-अप के तौर पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘नासुम ने पिछली बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद से वह योजना का हिस्सा थे। ’’ दो टी20 मैच नौ और 11 मार्च को शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे।

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है: महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शफीयुल इस्लाम, अल-अमीम हुसैन, हसन महमूद और नासुम अहमद।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वेमुशफिकुर रहीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या