BAN vs ZIM: महमुदुल्लाह का दमदार अर्धशतक, जिम्बाब्वे को हरा बांग्लादेश फाइनल में पहुंचा

Bangladesh beat Zimbabwe: महमुदुल्लाह के शानदार अर्धशतक की मदद से मेजबान बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 39 रन से हराते हुए फाइनल में बनाई जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2019 09:20 AM2019-09-19T09:20:17+5:302019-09-19T09:20:17+5:30

Bangladesh beat Zimbabwe to set tri-series final date with Afghanistan, Mahmudullah shines | BAN vs ZIM: महमुदुल्लाह का दमदार अर्धशतक, जिम्बाब्वे को हरा बांग्लादेश फाइनल में पहुंचा

बांग्लादेश की जीत में महमुदुल्लाह ने खेली 41 गेंदों में 64 रन की पारी

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 39 रन से हरा बनाई टी20 ट्राई सीरीज फाइनल में जगहबांग्लादेश की जीत के हीरो रहे महमुदुल्लाह, खेली 41 गेंदों में 62 रन की पारी

मेजबान बांग्लादेश ने बुधवार को टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे को 39 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली, जहां उसका सामना मंगलवार को अफगानिस्तान से होगा। 

वहीं जिम्बाब्वे इस सीरीज में अपने अभियान का समापन शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा। ये जिम्बाब्वे की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है और इसके साथ ही वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। 

महमुदुल्लाह की 41 गेंदों में 62 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश ने 175/7 का स्कोर बनाया, जो टी20 में उसका जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है। 

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 136 पर समेटा

इसके बाद तेज गेंदबाज शैफुल इस्लाम और डेब्यू कर रहे स्पिनर अमीनुल इस्लाम ने मिलकर 5 विकेट झटके और जिम्बाब्वे को 136 के स्कोर पर समेट दिया। 

दो साल बाद अपना पहला टी20 खेल रहे शैफुल ने 36 रन देकर 3 जबकि युवा स्पिनर अमीनुल ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा मुस्तिफुजर रहमान ने भी आखिरी ओवर में दो विकेट झटके। 

176 रन के जवाब में बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और शाकिब अल हसन ने पहले दो ओवरों में विकेट झटके और फिर शैफुल ने एक और विकेट लेते हुए जिम्बाब्वे का स्कोर 8/3 कर दिया, इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और जिम्बाब्वे का स्कोर जल्द ही 66/7 हो गया।  

जिम्बाब्वे के लिए मुटुमबामी ने जड़ा अर्धशतक

जिम्बाब्वे के लिए सातवें नंबर पर उतरे रिचमॉन्ड मुटुमबामी ने महज 32 गेंदों में 54 रन की दमदार पारी खेलते हुए अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि काइल जार्विस ने भी 27 रन बनाए, जिसकी मदद से जिम्बाब्वे की टीम 136 रन बना सकी, अन्यथा उसके लिए 100 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था।

इससे पहले महमुदुल्लाह ने 41 गेंदों में 5 छक्कों और एक चौके की मदद से 62 रन की दमदार पारी खेली और पहले बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेशी टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

Open in app