BAN vs AFG: बांग्लादेश का शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2019 05:33 PM2019-09-09T17:33:33+5:302019-09-09T17:33:33+5:30

BAN vs AFG: Bangladesh become the first team to lose a Test against 10 different nations | BAN vs AFG: बांग्लादेश का शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

BAN vs AFG: बांग्लादेश का शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

googleNewsNext

अफगानिस्तान ने सोमवार (9 सितंबर) को चट्टग्राम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 224 रन से हरा दिया है। इसी के साथ बांग्लादेश 10 देशों के खिलाफ टेस्ट मैच हारने वाला पहली टीम बन गई है। इसी के साथ कप्तान राशिद खान ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। राशिद टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।

राशिद खान के दूसरी पारी में छह और मैच में कुल 11 विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने बारिश के व्यवधान और कम होती रोशनी के बीच एकमात्र टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को बांग्लादेश को 224 रन से हराया। 

अफगानिस्तान के तीसरे ही टेस्ट में राशिद ने मैच में 11 और करियर में पहली बार टेस्ट मैच में 10 या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने अंतिम दिन बांग्लादेश के चार में से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिससे 398 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 61.4 ओवर 173 रन पर ढेर हो गई। 

अंतिम दिन हुई बारिश और मैदान गीला होने के कारण मेजबान टीम को अंतिम सत्र में खेल शुरू होने तक 18.3 ओवर खेलने की चुनौती मिली लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने तीन ओवर शेष रहते ही जरूरी चार विकेट हासिल कर लिए। 

Open in app