BAN vs AFG: रहमत शाह ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत

रहमत शाह ने 102 रन की पारी खेली और बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण का डटकर सामना करते हुए असगर अफगान के साथ चौथे विकेट के लिये 120 रन की अहम भागीदारी निभायी।

By भाषा | Published: September 5, 2019 10:29 PM2019-09-05T22:29:03+5:302019-09-05T22:29:03+5:30

Ban vs Afg, 1st Test: Afghanistan score 271/5 at Day 1 Stumps after Rahmat Shah Ton | BAN vs AFG: रहमत शाह ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत

BAN vs AFG: रहमत शाह ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत

googleNewsNext
Highlightsस्टंप तक अफगानिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 271 रन बना लिये थे।अफगान (80*) और अफसर जजाई (नाबाद 35) ने अंतिम सत्र में 74 रन की भागीदारी कर ली थी।रहमत शाह ने 102 रन की पारी खेली।

चटगांव, पांच सितंबर। बल्लेबाज रहमत शाह गुरूवार को टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले अफगानिस्तानी क्रिकेटर बन गये जिससे टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरूआत की। शाह ने 102 रन की पारी खेली और बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण का डटकर सामना करते हुए असगर अफगान के साथ चौथे विकेट के लिये 120 रन की अहम भागीदारी निभायी जो 88 रन पर खेल रहे हैं।

स्टंप तक अफगानिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 271 रन बना लिये थे। अफगान और अफसर जजाई (नाबाद 35) ने अंतिम सत्र में 74 रन की भागीदारी कर ली थी। लेकिन शाह और अफगान ने सुनिश्चित किया कि अफगानिस्तान मुकाबले में मजबूती हासिल कर सके जो लंच तक 77 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी।

ताइजुल इस्लाम और नईम हसन ने दो दो विकेट प्राप्त किये। शाह ने हसन की गेंद पर चौके से अपना शतक पूरा किया और खुशी में अपना बल्ला उठाया। दर्शकों और ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने भी खड़े होकर इजहार किया। हालांकि इसके बाद वह अगली ही गेंद पर हसन का शिकार बन गये। उन्होंने 187 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के जड़े।

हसन ने इसी ओवर में मोहम्मद नबी को शून्य पर आउट किया जिससे अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 197 रन हो गया। पहले सत्र में ताइजुल इस्लाम ने सलामी बल्लेाज इहसानुल्लाह जनात को नौ रन पर आउट किया और वह बांग्लादेश के सबसे तेज 100 टेस्ट विकट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये।

बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस तरह अपने 25वें मैच में शाकिब अल हसन और मोहम्मद रफीक के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बने। उन्होंने पदार्पण कर रहे इब्राहिम जदरान को 21 रन पर आउट किया जबकि आफ स्पिनर महमूदुल्लाह ने अपने पहले ही ओवर में हशमतुल्लाह शाहिदी (14) का विकेट झटका।

 

Open in app