बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच लेहमन ने बताया फ्यूचर प्लान

ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन ने स्वीकार किया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने गंभीर गलती की।

By भाषा | Updated: March 29, 2018 11:10 IST

Open in App

जोहान्सबर्ग, 29 मार्च। ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन ने स्वीकार किया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने गंभीर गलती की, लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक मानवीय रवैया अपनाएं क्योंकि वे बुरे लोग नहीं हैं।

लेहमन ने संवाददाताओं से कहा कि इससे जुड़े खिलाड़ियों को काफी गंभीर सजा दी गई है और उन्हें पता है कि उन्हें इसके नतीजों का सामना करना होगा। उन्होंने भयंकर गलती की, लेकिन वे बुरे लोग नहीं हैं। कोच के रूप में मुझे उनके और उनके परिवार के लिए बुरा लग रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस पूरे प्रकरण में मीडिया और प्रशंसकों को यह नहीं भूलना चाहिए। लेहमन ने कहा कि सभी को याद रखना चाहिए कि हम सभी अपने जीवन में गलती करते हैं।

उन्होंने कहा कि इसका मानवीय पहलू है। उन्होंने गलती की, जैसे सभी करते हैं, मैंने भी की हैं। वे युवा हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग उन्हें दूसरा मौका देंगे। उनका स्वस्थ्य हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हाल के समय में टीम को नकारात्मक तरीके से दिखाया गया और भविष्य में हमें अपने खेलने को लेकर कुछ चीजों में बदलाव की जरूरत है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :स्टीव स्मिथडेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या