इस टी-20 मैच में हुई चौकों-छक्कों की बारिश, 33 चौके और 37 छक्कों मदद से बने 467 रन

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 14वें मैच में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पूरे मैच में 37 छक्कों की मदद से 467 रन बनाए।

By सुमित राय | Published: October 15, 2018 12:40 PM2018-10-15T12:40:12+5:302018-10-15T12:40:12+5:30

Balkh Legends and Kabul Zwanan hits 37 sixes in Afghanistan Premier League | इस टी-20 मैच में हुई चौकों-छक्कों की बारिश, 33 चौके और 37 छक्कों मदद से बने 467 रन

क्रिस गेल ने अपनी पारी में सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाए।

googleNewsNext

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 14वें मैच में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पूरे मैच में 37 छक्कों की मदद से 467 रन बनाए। टी-20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी मैच में इतने सिक्स लगे हैं। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कुल 33 चौके भी लगाए। इस मैच में बल्ख लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 244 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी काबुल जवानन की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 223 रन ही बना पाई।

एक पारी में सबसे छक्के लगाने का रिकॉर्ड

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्ख लीजेंड्स की टीम ने 23 छक्के लगाए और यह किसी भी पारी में लगाया गया सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले एक पारी में सबसे ज्यादा 21 छक्के लगे थे। लीजेंड्स की ओर से सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के बल्ले से निकले और उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए।

हजरतुल्लाह जजाई ने जमाया तेज अर्धशतक

छक्के लगाने के मामले में काबुल जवानन की टीम भी पीछे नहीं रही और टीम की ओर से कुल 14 छक्के लगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी संयुक्‍त रूप से उनके नाम हो गया।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड 

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर एक मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के पास। साल 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेले गए वनडे में सबसे ज्यादा 38 छक्के लगे थे, जो किसी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इस मैच में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों टीमों की ओर से 19-19 छक्‍के लगे थे।

Open in app