ऋषभ जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में भरोसा रखने का हमें फायदा मिला: रिकी पोंटिंग

मौजूदा आईपीएल में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करने का उनकी टीम को फायदा मिला है।

By भाषा | Updated: April 26, 2019 22:39 IST

Open in App

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। मौजूदा आईपीएल में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करने का उनकी टीम को फायदा मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हमसे सवाल पूछे गए कि कुछ मैचों में कुछ खिलाड़ियों को बाहर क्यो नहीं किया, लेकिन मेरा मानना है कि जब आपकी टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हों तो उन पर भरोसा रखना चाहिए। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में एक अच्छी पारी की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ जैसे खिलाड़ियों ने विश्व कप को लेकर कुछ सोचा होगा लेकिन मुंबई के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 78 रन बनाकर उसने हमें जीत दिलाई। मुझे खुशी है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसने फिर फॉर्म हासिल किया। उसके जैसे खिलाड़ी से इस तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा रहती है कि वह सत्र में तीन या चार मैच जिता दे। उसने हमें दो मैच जितायें हैं और फार्म में रहने पर आगे भी जितायेगा।’’

दिल्ली कैपिटल्स के अब 11 मैचों में 14 अंक है जिसमें सात जीत और चार हार शामिल है। पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सबसे अच्छी जीत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद पर हैदराबाद में मिली 39 रन से जीत खास थी क्योंकि हार की कगार पर पहुंचकर टीम जीती थी।

टॅग्स :ऋषभ पंतरिकी पोंटिंगआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या