Pak vs SL: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा

कराची में दस साल में पहली बाद खेले गए इस वनडे इंटरनेशनल मैच में बाबर आजम ने 105 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली और वनडे करियर का 11वां शतक लगाया।

By सुमित राय | Published: October 1, 2019 09:51 AM2019-10-01T09:51:10+5:302019-10-01T09:51:10+5:30

Babar Azam surpasses Virat Kohli, becomes 3rd fastest to reach 11 ODI hundreds | Pak vs SL: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा

Pak vs SL: पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 67 रनों के हरा दिया।बाबर आजम ने 105 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली।शतक जमाने के साथ ही बाबर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

बाबर आजम (115) की शतकीय पारी के बाद उस्मान शिनवारी (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 67 रनों के हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

कराची में दस साल में पहली बाद खेले गए इस वनडे इंटरनेशनल मैच में बाबर आजम ने 105 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली और वनडे करियर का 11वां शतक लगाया। शतक जमाने के साथ ही बाबर ने इतिहास रच दिया और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

कोहली ने 11 वनडे शतकों तक पहुंचने के लिए 82 पारियां ली थीं, जबकि बाबर ने यह सिर्फ 71वीं पारी में हासिल कर लिया। बाबर आजम इसके साथ ही वनडे करियर के 11वें शतक तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज क्रिकेटर बन गए।

बाबर आजम के नाम है सबसे तेज 11 शतक

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक जमाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने 64 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। साउथ अफ्रीका के ही क्विंटन डी कॉक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 65वीं पारी में 11वां शतक जमाया था।

बाबर ने साल 2019 में पूरे किए 1000 रन

इसके साथ ही बाबर आजम ने अपनी पारी में 54वां रन बनाने के साथ ही साल 2019 में वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

बाबर ने तोड़ा मियांदाद का 32 साल पुराना रिकॉर्ड

इस साल 1000 रन बनाने के साथ ही बाबर आजम ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जावेद मियांदाद ने साल 1987 में 21 पारियों में 1000 रन बनाए थे, जबकि आजम ने सिर्फ 19 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Open in app