आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय जीत का रिकॉर्ड तोड़ा

By भाषा | Updated: April 4, 2021 13:14 IST

Open in App

माउंट मोनगानुई, चार अप्रैल (एपी) आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर लगातार 22वां मैच जीतकर रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली अपने देश की पुरुष टीम के 2003 में बनाए लगातार सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेगान शुट के चार विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को 212 रन पर समेट दिया।

आस्ट्रेलिया ने इसके बाद एलिसा हीली (65), एलिस पैरी (नाबाद 56) और एशलेग गार्डनर (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत 69 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की।

मौजूदा विश्व चैंपियन टीम ने इस तरह लगातार 22वीं जीत के साथ पोंटिंग की 2003 की टीम के लगातार 21 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

मेग लेनिंग ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह लंबे समय तक इस टीम की शानदार उपलब्धि है। हमने ये जीत तीन साल में दर्ज की जो दिखाता है कि इस प्रारूप में हमारी टीम के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता है।’’

आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अक्टूबर 2017 से कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं गंवाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या