दुनिया भर में जीत दर्ज की, भारत में ‘आखिरी किला’ फतेह नहीं कर सका, लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा-उपमहाद्वीप में खेलने का फायदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मिला

पिछले चक्र में फाइनल में प्रवेश से चूकी आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रन से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीता।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2023 13:58 IST

Open in App
ठळक मुद्देउपमहाद्वीप में पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत सभी से खेला। पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। पाकिस्तान, श्रीलंका और फिर इंदौर में टेस्ट जीतना हमारे लिये महत्वपूर्ण था।

लंदनः भारत के पिछले दौरे पर भले ही वे ‘आखिरी किला’ फतेह नहीं कर सके हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि उपमहाद्वीप में खेलने का फायदा उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मिला। पिछले चक्र में फाइनल में प्रवेश से चूकी आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रन से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीता।

मैकडोनाल्ड ने कहा ,‘हमने उपमहाद्वीप में पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत सभी से खेला। इस बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र पेचीदा था और उपमहाद्वीप में मिली जीत से हमें फायदा हुआ।’ आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। इसके बाद श्रीलंका में सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली।

भारत के खिलाफ सीरीज भले ही 1-0 से गंवा दी लेकिन इंदौर में तीसरा टेस्ट नौ विकेट से जीता। मैकडोनाल्ड ने कहा ,‘आस्ट्रेलिया में हम काफी मजबूत हैं और लोग हमसे आस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने की अपेक्षा करते हैं लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका और फिर इंदौर में टेस्ट जीतना हमारे लिये महत्वपूर्ण था।

इससे हमने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई। अब फोकस एशेज सीरीज पर है, जिसमें वे इंग्लैंड में 22 साल से नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेंगे। कोच ने कहा ,‘अगले 24 घंटे में हमारा फोकस पहले एशेज टेस्ट पर रहेगा। हम डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने का जश्न मना चुके और अब पूरा ध्यान शुक्रवार से होने वाले पहले टेस्ट पर है।’

टॅग्स :विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी)टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या