टीम को 4 रन मिले अतिरिक्त, फिर भी महज 10 रन पर हो गई ऑलआउट

सलामी बल्लेबाज फेबी मेंसेल ने चार रन बनाए, जबकि दस बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। रोक्सेने वान वीन ने दो ओवर में एक रन देकर चार विकेट लिए।

By भाषा | Updated: February 6, 2019 15:29 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप के दौरान महिला टीम सिर्फ 10 रन पर आउट हो गई और सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त रनों का था। साउथ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम एलिस स्प्रिंग्स में चल रही चैम्पियनशिप के दौरान न्यू साउथवेल्स के खिलाफ 10 रन ही बना सकी। इसमें से छह रन अतिरिक्त थे। 

सलामी बल्लेबाज फेबी मेंसेल ने चार रन बनाए, जबकि दस बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। रोक्सेने वान वीन ने दो ओवर में एक रन देकर चार विकेट लिए। नाओमी ने दो गेंद में दो विकेट चटकाये। यह पारी सिर्फ 62 गेंद तक चली। न्यू साउथवेल्स ने 15 गेंद में यह रन बना लिए। 

बता दें कि इससे पहले 13 जनवरी को ही बैंकॉक में हुए चाइना वुमन ने यूएई वुमन के खिलाफ केवल 14 रनों का स्कोर बनाया था, जो टी20 इतिहास में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर था।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या