तीसरा वनडे: एलिसा हिली का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को दिया 333 रन का लक्ष्य

Australia WomenvIndia Women: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को दिया 333 रन का लक्ष्य

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 18, 2018 12:42 IST

Open in App

नई दिल्ली, 17 मार्च: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने ने वडोदरा में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 332 रन बनाए। ये ऑस्ट्रेलिया का 2012 के बाद से वनडे में पहला 300 प्लस स्कोर और भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हिली ने 133 रन की जोरदार पारी खेली, जबकि रीचल हाइनेस ने 43, एश्ले गार्डनर ने 35 रन, बेथ मूनी ने 34 और एलिस पेरी ने 32 की पारी खेली। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके। 

तीन मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने महज 94 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना पहला इंटरनेशनल शतक ठोका। हिली 115 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर आउट हुईं। 

हिली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए हाइनेस (43) गार्डनर (35), बेथ मूनी (34) और एलिस पेरी (32) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियावनडेक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या