ICC World Cup 2019, AUS vs BAN, Playing XI: जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है अंतिम एकादश में मौका

ICC World Cup 2019, AUS vs BAN, Playing XI: नॉटिघंम में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मैच के शुरू में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 20, 2019 8:25 AM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम में 20 जून को विश्व कप-2019 का 26वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मैच खेल गए हैं, जिनमें से 18 में ऑस्ट्रेलिया, जबकि 1 में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। वहीं 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।

आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (0.812) नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर चल रही इंग्लैंड (1.862) से पीछे है, हालांकि दोनों के पांच मैचों में आठ आठ अंक हैं। वहीं बांग्लादेश टीम की बात की जाए, तो उसने अभी तक पांच में से दो मैच गंवाये हैं तो दो में जीत हासिल की है, जिसमें उसने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।

नॉटिघंम में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मैच के शुरू में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिये ऐसी संभावना भी खत्म हो जाएगी। 

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, नाथन लियोन।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाशाकिब अल हसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या