Australia T20 World Cup squad: 9 मैच, 330 रन, 234 स्ट्राइक रेट, 32 चौके और 28 छक्के, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा- विश्व कप में करेगा धमाल, अलग करेगा

Australia T20 World Cup squad 2024: बाईस वर्ष के फ्रेसर मैकगुर्क ने अपने पहले आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2024 12:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देAustralia T20 World Cup squad 2024: दो उम्दा विकल्प के रूप में ये दोनों खिलाड़ी हैं।Australia T20 World Cup squad 2024: मध्यक्रम का बल्लेबाज होने के साथ स्पिनर भी है।Australia T20 World Cup squad 2024: आखिर से पहले वाला मैच खेला था।

Australia T20 World Cup squad 2024: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को कहा कि करिश्माई युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और हरफनमौला मैथ्यू शॉर्ट को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिये यात्रा रिजर्व के तौर पर इसलिये रखा गया है क्योंकि वे टीम में कुछ अलग लेकर आते हैं। बाईस वर्ष के फ्रेसर मैकगुर्क ने अपने पहले आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल थे। उन्हें टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वह रिजर्व के तौर पर जायेंगे। मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो से कहा ,‘ये दोनों बाकियों से अलग है।

फ्रेसर बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है तो शॉर्ट मध्यक्रम का बल्लेबाज होने के साथ स्पिनर भी है।’ टीम में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही इन्हें खेलने का मौका मिलेगा । कोच ने कहा ,‘‘ ये दोनों अंतिम 15 में नहीं है लिहाजा किसी के चोटिल होने पर ही खेल सकते हैं। हमारे पास दो उम्दा विकल्प के रूप में ये दोनों खिलाड़ी हैं।’

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर चिंता पर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फिट है। उन्होंने कहा ,‘वह पूरी तरह से फिट है। उसने खुद कहा है । हमें पता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिये आखिरी मैच नहीं खेल सका था लेकिन वहां उस मैच के लिये टीम के चयन की रणनीति अलग थी। उसने आखिर से पहले वाला मैच खेला था।’

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या