AUS Vs SA: स्लेजिंग के लिए बदनाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बंद कराना चाहते हैं स्टंप माइक, ऐसे कर रहे हैं विरोध

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने स्टंप माइक को बंद नहीं किए जाने के फैसले के बाद इस दिलचस्प तरीके से विरोध किया।

By विनीत कुमार | Updated: March 3, 2018 18:10 IST

Open in App

अक्सर मैदान पर स्लेजिंग और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को उकसाने के लिए बदनाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में स्टंप माइक बंद कराने चाहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में है जहां उसे चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच डरबन में खेला जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने इसके लिए मैच अधिकारियों से बात भी की है, हालांकि उनकी मांग को नहीं माना गया।

स्टंप माइक बंद नहीं किए जाने पर ऐसे दिखाया विरोध

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने स्टंप माइक को बंद नहीं किए जाने के फैसले के बाद डरबन टेस्ट के दूसरे दिन खेल के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पॉनसर का जानबूझकर मैदान पर ही 'प्रचार'  शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान ही विभिन्न स्पॉनसर्स का नाम लेकर बात करनी शुरू कर दी। यह सभी बातें टीवी पर ऑन एयर होती रहीं। (और पढ़ें- एबी डिविलियर्स खेल रहे हैं अपनी आखिरी सीरीज? इस कमेंटेटर के बयान से मची खलबली)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी करने लगे बीयर का करने लगे प्रचार 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर टिम पेन कहते सुने गए, 'वेल डन! तुमने xxx जीत लिया है। यह दुनिया की सबसे अच्छी बीयर है।' ऐसे ही एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अंपायर से कहा, 'क्वानट्स कैसा है।'

बता दें कि क्वॉनट्स ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइन कंपनी है, जबकि आईसीसी के मैचों में अंपायरों की स्पॉनसर एमिरात कंपनी है। हालांकि, इस पूरे प्रकरण को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल मार्श ने विरोध मानने से इंकार कर दिया है। मिशेल मार्श ने कहा, 'मैं इसे विरोध नहीं कहूंगा। मैं यह कहूंगा कि ये हमारे स्पॉनसर पर चुटकी लेने का मजेदार मौका था।' (और पढ़ें- केन विलियम्सन का शतक बेकार, न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में इंग्लैंड से मिली 4 रन से हार)

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमेशा से स्टंप माइक को लेकर अपनी नाराजगी जताते रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन ने कहा, 'जो भी मैदान पर होता है वह वहीं रह जाता है। हम सब मैच्योर हैं। हम कड़ा मुकाबला करते हैं और जानते हैं कि किसी भी बात की सीमा कहां है।'

गौरतलब है कि मिशेल स्टार्क (34/5) और नाथन ल्योन (50/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने डरबन टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रन पर समेटते हुए शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 351 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 162 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं। (और पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट से उतरकर इस क्रिकेटर ने घर जाने के लिए पकड़ी मुंबई लोकल)

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या