एरोन फिंच ने कप्तानी के मामले में शून्य को भर दिया: ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड

भारत के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में जस्टिन लैंगर की जगह मैकडोनाल्ड कोच की भूमिका निभाएंगे।

By भाषा | Updated: January 10, 2020 18:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि एरोन फिंच एक क्रिकेटर के तौर पर काफी परिपक्व हो गए हैं।मैकडोनाल्ड ने कहा कि एरोन फिंच ने सीमित ओवरों में कप्तानी को लेकर पैदा हुआ शून्य भर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि एरोन फिंच एक क्रिकेटर के तौर पर काफी परिपक्व हो गए हैं और उन्होंने सीमित ओवरों में कप्तानी को लेकर पैदा हुआ शून्य भर दिया है। भारत के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में जस्टिन लैंगर की जगह मैकडोनाल्ड कोच की भूमिका निभाएंगे।

मैकडोनाल्ड ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पिछले तीन साल में आरोन फिंच नेतृत्वकर्ता के रूप में काफी आगे बढ़े हैं। कप्तानी के मामले में आस्ट्रेलिया में जो शून्य पैदा हुआ था वह उन्होंने भर दिया है। उनका कप्तान के रूप में विकास शानदार है। खिलाड़ियों को लेकर उनकी समझ लाजवाब है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में निरंतरता की बात करते हैं तो उनके पास लगभग एक ही टीम है। विश्व कप के बाद से एक दो ही बदलाव हुए हैं।’’ कोच ने कहा, ‘‘वह एक क्रिकेटर के रूप में परिपक्व हुआ है। वह खेल को समझता है, विरोधी टीम और अपने आसपास के लोगों को समझता है और इस सबसे उसे देश का बेहतरीन कप्तान बनने में मदद मिली।’’

टॅग्स :एरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या