AUS vs SCO: 50 गेंद और 146 रन, 20 चौके-9 छक्के, हेड, मार्श और जोश ने काटा गदर, स्कॉटलैंड की निकाल दी हवा, 9.4 ओवर में 156 रन बनाए

AUS vs SCO Highest PowerPlay score in T20Is: स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में 156 रन बनाकर जीत हासिल की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 4, 2024 22:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देAUS vs SCO Highest PowerPlay score in T20Is: ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। AUS vs SCO Highest PowerPlay score in T20Is: ट्रैविस हेड ने 25 गेंद में 80 रन की पारी खेली।AUS vs SCO Highest PowerPlay score in T20Is: कप्तान मार्श ने 12 गेंद 39 रन की पारी खेली।

AUS vs SCO Highest PowerPlay score in T20Is: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को क्रिकेट सीखा दी। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में 156 रन बनाकर जीत हासिल की। ट्रैविस हेड (22 गेंदों पर 73 रन) और मिशेल मार्श (11 गेंदों पर 39 रन) ने 6 ओवर में एक विकेट पर 113 रन बना डाले। हेड ने 25 गेंद में 80 रन कूटे और इस दौरान 12 चौके और 5 छक्के मारे। कप्तान मार्श ने 12 गेंद 39 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। हेड को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

 

जोश इंग्लिस ने 13 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। 3 चौके और एक छक्का लगाया। इन तीनों खिलाड़ियों ने 50 गेंद का सामना किया और 146 रन कूटे। इस दौरान 20 चौके और 9 छक्के मारे। इनका स्ट्राइक रेट 300 से उपर रहा। स्कॉटलैंड खिलाड़ी की नानी याद दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमScotlandमिशेल मार्श

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या