एशिया कप, अंडर-19: यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत भारत की बड़ी जीत, इस टीम को 171 रनों से रौंदा

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाली टीम की शुरुआत धीमी रही और फिर बढ़ते रन रेट के दबाव ने उसे बैकफुट पर ला खड़ा किया।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 29, 2018 8:39 PM

Open in App

नई दिल्ली, 29 सितंबर: यशस्वी जायसवाल के शतक और फिर गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश में जारी अंडर-19 एशिया कप में जीत से आगाज किया। भारत ने अपने पहले मैच में शनिवार को नेपाल को 171 रनों से बड़ी मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 304 रन बनाये। जवाब में नेपाल की टीम 36.5 ओवर में 133 रनों पर ही सिमट गई। 

नेपाल की ओर से कप्तान आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। वहीं, आरके पॉडेल ने 24 रनों का योगदान किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाली टीम की शुरुआत धीमी रही और फिर बढ़ते रन रेट के दबाव ने उसे बैकफुट पर ला खड़ा किया। भारत की ओर से हर्ष त्यागी और सिद्धार्थ देसाई ने 3-3 विकेट झटके। मोहित जांगड़ा को दो सफलता मिली। अजय गंगारूपम और अयूष बडोनी ने एक-एक सफलता हासिल की। नेपाल के आखिरी पांच विकेट केवल 30 रन जोड़कर गिरे।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (104) की शतकीय पारी। साथ ही मध्यक्रम में विकेटकीपर-बल्लेबाजद प्रभासिमर सिंह ने भी शानदार 84 रन बनाए। जयसवाल ने 113 गेंदों की पारी में 8 चौके और पांच छक्के लगाए। जबकि प्रभासिमर ने तूफानी पारी खेलते हुए 61 गेंदों पर तीन छक्के और 6 चौके लगाए।

यशस्वी मैन ऑफ द मैच रहे। भारत को अब टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला रविवार को संयुक्त अरब अमीरात से खेलना है। इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या