टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा बार 25 या कम गेंद में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखिए टॉप-5 खिलाड़ी की सूची

India vs Bangladesh Asia Cup: भारतीय टीम बुधवार को यहां एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन ही बना सकी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 24, 2025 22:49 IST2025-09-24T22:46:15+5:302025-09-24T22:49:38+5:30

Asia Cup Reaching 50 in 25 or fewer balls most times India in T20Is 7 Suryakumar Yadav 6 Rohit Sharma 5 Abhishek Sharma 4 Yuvraj Singh 3 KL Rahul | टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा बार 25 या कम गेंद में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखिए टॉप-5 खिलाड़ी की सूची

India vs Bangladesh Asia Cup

HighlightsIndia vs Bangladesh Asia Cup: शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रिशाद हुसैन के तेज थ्रो से रन आउट गए।India vs Bangladesh Asia Cup: अपने स्वप्निल दौर से गुजर रहे अभिषेक शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे।India vs Bangladesh Asia Cup: अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित 75 रन की पारी खेली।

India vs Bangladesh Asia Cup: ‘रन-मशीन’ अभिषेक शर्मा कमाल कर रहे हैं और टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित 75 रन की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों के रन नहीं जुटाने से भारतीय टीम बुधवार को यहां एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन ही बना सकी। अपने स्वप्निल दौर से गुजर रहे अभिषेक शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रिशाद हुसैन के तेज थ्रो से वह रन आउट गए जिससे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

India vs Bangladesh Asia Cup: टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी-

7 सूर्यकुमार यादव

6 रोहित शर्मा

5 अभिषेक शर्मा *

4 युवराज सिंह

3 केएल राहुल।

India vs Bangladesh Asia Cup: बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक T20I विकेट-

150 मुस्तफिजुर रहमान

149 शाकिब अल हसन

99 तस्कीन अहमद

61 महेदी हसन

58 शोरगुल इस्लाम।

भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले जिसमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल रहे। सूर्यकुमार को कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर जेकर अली ने लेग साइड में शानदार कैच आउट किया। टीम प्रबंधन संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष सात में फिट नहीं कर सका।

भारतीय टीम ने जहां पहले 10 ओवरों में 96 रन बनाए तो वहीं अगले 10 ओवर में 72 रन ही बना सके जिसमें अक्षर पटेल (15 गेंद में 10 रन) को सैमसन से ऊपर भेजा गया। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट) ने हमेशा की तरह अपनी गति परिवर्तन वाली गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया।

लेकिन लेग स्पिनर रिशाद हुसैन (तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट) को गिल और शिवम दुबे का विकेट लेने का श्रेय दिया जाना चाहिए। इसमें से दुबे आमतौर पर कलाई के स्पिनरों के अच्छे खिलाड़ी हैं। रिशाद ने पावरप्ले में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश को मैच में वापसी कराई।

भारत ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो पावरप्ले के पहले तीन ओवर इतने खास नहीं रहे, लेकिन चौथे ओवर में गिल और अभिषेक ने बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद की गेंद पर एक-एक छक्का लगाकर 21 रन बटोरे। अभिषेक ने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी टी20 गेंदबाज मुस्तफिजुर की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़ा जो भारतीय डगआउट के पास जाकर उछल गया।

इस ओवर की समाप्ति पर पारी के 50 रन पूरे हुए और अभिषेक ने बैकवर्ड प्वाइंट पर तीसरा छक्का लगाया। पावरप्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 72 रन था जिसमें पावरप्ले के अंतिम तीन ओवर में 56 रन बने। रिशाद ने फिर गिल (19 गेंद में 29 रन) को आउट किया। अभिषेक ने 25 गेंद में टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 200 का शानदार स्ट्राइक रेट बनाए रखा।

कलाई के स्पिनर के खिलाफ भारत की दुबे (02) को भेजने की रणनीति काम नहीं आई और रिशाद ने लेग ब्रेक से अपना दूसरा विकेट हासिल किया जिसे मुंबई का यह बल्लेबाज टर्न के उलट दिशा में खेलना चाहता था। अभिषेक के रन आउट होते ही भारत की लय पूरी तरह बिगड़ गई। कप्तान सूर्यकुमार (11 गेंद में पांच रन) मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हुए।

अपने दूसरे स्पैल के लिए आए तंजीम हसन ने तिलक को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच कराया जिसके बाद हार्दिक पंड्या (29 गेंद में 38 रन) ने अपनी पहली महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को 170 के करीब पहुंचाया। 

Open in app