एशिया कप: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बाबर आजम ने खेली केवल 33 रनों की पारी, पर कर दिया ये खास कमाल

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत में इमाम की भी भूमिका अहम रही। उन्होंने 69 गेंदों पर 50 नाबाद रन बनाये।

By विनीत कुमार | Published: September 16, 2018 11:30 PM

Open in App

दुबई, 16 सितंबर: एशिया कप-2018 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने रविवार को हॉन्ग कॉन्ग को 8 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पाकिस्तान की जीत के हीरो उसके तेज गेंदबाज उस्मान खान और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक रहे। हालांकि, इन सबके बीच बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह वनडे में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।

बाबर आजम ने हॉन्ग के खिलाफ 33 रनों की पारी खेलते हुए ये कारनामा किया। पाकिस्तानी पारी के 17.2 ओवर में 27 रन बनाते ही बाबर ने 2000 का आंकड़ा छुआ। बाबर ने अपनी 45वीं वनडे पारी में ये कारनामा किया। इससे पहले पाकिस्तान के जहीर अब्बास और इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने 45 पारियों में 2000 रन बनाये थे। जहीर अब्बास ने यह कारनामा 1983 में भारत के खिलाफ मैच में किया था। वैसे दुनिया में सबसे तेज 2000 वनडे रनों का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (40 पारी) के नाम है।

वनडे में सबसे तेज 2000 रन

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)- 40 पारियों मेंजहीर अब्बास (पाकिस्तान)- 45 पारियों मेंकेविन पीटरसन (इंग्लैंड)- 45 पारियों मेंबाबर आजम (पाकिस्तान)- 45 पारियों मेंजोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)- 47 पारियों में

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत में इमाम की भूमिका अहम रही। उन्होंने 69 गेंदों पर 50 नाबाद रन बनाये। दिलचस्प ये रहा कि ये पहली बार है जब इमाम किसी मैच में अर्धशतक बनाने के बावजूद उसे शतक में तब्दील नहीं कर सके। इमाम के नाम 9 वनडे मैचों में 4 शतक हैं।

बता दें कि ग्रुप-ए के इस पहले मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 117 रनों का आसान लक्ष्य था जिसे उसने आराम से 23.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया। पाकिस्तान को अब अपना अगला मुकाबला भारत से 19 सितंबर से खेलना है।

टॅग्स :एशिया कपबाबर आजमइमाम-उल-हक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या