IND vs BAN: कप्तान शाकिब और हृदोय की अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 266 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और हृदोय ने अर्धशतकीय पारी खेली और दोनों ने मुश्किल घड़ी में टीम के लिए 101 रनों की पार्टनरशिप की।

By रुस्तम राणा | Updated: September 15, 2023 19:11 IST2023-09-15T19:11:01+5:302023-09-15T19:11:01+5:30

Asia Cup 2023 Super 4: Shakib, Hridoy take BAN to 265, Thakur picks 3 | IND vs BAN: कप्तान शाकिब और हृदोय की अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 266 रनों का लक्ष्य

IND vs BAN: कप्तान शाकिब और हृदोय की अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 266 रनों का लक्ष्य

Highlightsबांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाएशाकिब ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थेभारतीय गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 65 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 266 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। 

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और हृदोय ने अर्धशतकीय पारी खेली और दोनों ने मुश्किल घड़ी में टीम के लिए 101 रनों की पार्टनरशिप की। हसन ने जहां 85 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं तौहीद हृदोय ने 81 गेंद में 54 रन की पारी खेली। उनके अलावा नसुम अहमद ने 44 रन और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन जोड़े। 

भारतीय गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन लुटाए। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 8 ओवर में 32 रन गंवाए और 2 विकेट लेने मं सफल रहे। रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक विकेट आया। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। भारतीय गेंदबाजी भी बांग्लादेश बल्लेबाजों के सामने घातक रही। पावर प्ले में भारतीय गेंदबाजों ने जहां विकेट निकाले तो वहीं रनों में भी अंकुश लगाए रखा। भारतीय अटैकिंग ने 60 रनों के भीतर बांग्लादेश के 4 अहम विकेट गिराए। हालांकि इसके बाद शाकिब और हृदोय ने बांग्लादेश को संभाला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

Open in app