Asia Cup 2023: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की वापसी, एशिया कप सुपर चार के मैच में दिखाएंगे दमखम, जानें सबकुछ

Asia Cup 2023: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की एशिया कप सुपर चार के मैचों से पहले बांग्लादेश की टीम में वापसी हुई है जिससे उसकी टीम को मजबूती मिलेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 5, 2023 13:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा कि लिटन को टीम में शामिल किया गया है। मुस्तफिजुर रहमान को श्रीलंका के खिलाफ परेशानी हुई।अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर चार के मैचों से पहले बांग्लादेश खेमे के लिए शानदार खबर है। स्टार बल्लेबाज लिटन दास एशिया कप के सुपर फोर चरण से पहले टीम में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि लिटन शुरुआती मैच से बाहर हो गए थे। मेडिकल स्टाफ से मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद वह टीम में शामिल हो गए। 

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा कि लिटन को टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को अफगानिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई, जबकि मेहदी हसन मिराज को उंगली में ऐंठन का सामना करना पड़ा था। मुस्तफिजुर रहमान को श्रीलंका के खिलाफ परेशानी हुई और वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे।

आबेदीन ने कहा कि एशिया कप टीम में चोट को लेकर कुछ चिंताएं हैं और टीम प्रबंधन को सुपर फोर में जाने के लिए एक अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत महसूस हुई। हमें लिटन के स्वास्थ्य के संबंध में बीसीबी मेडिकल टीम की मंजूरी मिल गई है और हमने उसे पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है।

बांग्लादेश ने रविवार को लाहौर में अपने अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को 89 रन से हराकर सुपर चार में अपनी जगह लगभग सुरक्षित की। लिटन दास अस्वस्थ होने के कारण पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन चिकित्सा संबंधी मंजूरी मिलने के बाद वह टीम से जुड़ गए हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार आबेदीन ने कहा,‘‘एशिया कप की टीम में कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय है और टीम प्रबंधन का मानना है कि सुपर चार से पहले टीम को अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें लिटन के स्वास्थ्य को लेकर बोर्ड की चिकित्सा टीम से मंजूरी मिल गई है और इसलिए हमने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया। ’’ 

टॅग्स :एशिया कपबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या