एशिया कप: हार पर भड़के वसीम अकरम ने कहा, 'बड़े मैचों से पहले फोन से दूर रहें पाकिस्तानी खिलाड़ी'

Wasim Akram: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 21, 2018 13:06 IST

Open in App

नई दिल्ली, 20 सितंबर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारत के हाथों एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान को मिली 8 विकेट से करारी शिकस्त के बाद टीम के नकारात्मक रवैये की कड़ी आलोचना की है। 

पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन 162 रन पर ढेर हो गई, भारत ने जीत का लक्ष्य सिर्फ 29 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

अकरम ने इंडिया टुडे से कहा कि सपाट विकेट पर 163 रन के लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है। अकरम ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के केदार जाधव और कुलदीप यादव को खेलने के तरीके पर भी चिंता जताई। 

केदार जाधव ने इस मैच में 3 विकेट झटके जबकि कुलदीप ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़ने वाली बाबर आजम और शोएब मलिक की जोड़ी तोड़ी थी। अकरम ने कहा, 'कभी-कभी, आपको  अच्छे गेंदबाजों का सम्मान करना होता है और उसके स्पैल को देखना होता है। लेकिन उनके पास कोई योजना नहीं थी और वे अचंभित थे। अगर आप अच्छी गेंदबाजी का सामना कर रहे हैं और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो हमें उसे देखने और दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की जरूरत होती है।'

अकरम ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी पाकिस्तानी टीम अब फिर से दबाव आ गया है। इस करारी हार के बाद अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसे बड़े मैचों से पहले अपने फोन से दूर रहने की सलाह दी। 

अकरम ने कहा, 'उन्हें सोशल मीडिया से हट जाना चाहिए और फोन से दूर रहना चाहिए लेकिन आज के लड़के सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकते। अगर उन्हें अपने परिवार से बात करनी है तो वे उनसे अपने कमरे में कॉल करने के लिए कह सकते हैं।'

टॅग्स :वसीम अकरमभारत vs पाकिस्तानएशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या