एशेज सीरीज: स्मिथ ने लगाया अपने करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक, सचिन का ये रिकॉर्ड भी टूटा

स्मिथ ने अपना शतक लगाने के कुछ देर बाद ही मौजूदा साल में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। इस तरह से वह लगातार चौथे साल टेस्ट क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 13:53 IST

Open in App

पर्थ में जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शनिवार को कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपने करियर का 22वां शतक लगाने के साथ ही कई कीर्तिमान भी स्थापित कर दिए। स्मिथ ने अपना शतक 138 गेंदों में पूरा किया। खासबात ये है कि स्मिथ का यह शतक टेस्ट क्रिकेट में उनकी ओर से सबसे कम गेंदों में लगाया गया शतक है। यही नहीं स्मिथ 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए तीसरे सबसे तेज 22 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

दरअसल, स्मिथ ने अपना 22वां टेस्ट शतक 108वीं पारी में लगाया। जबकि सचिन को 22 टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए 114 पारियां खेलनी पड़ी थी। स्मिथ हालांकि इस लिहाज से सुनील गावस्कर और महानतम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे नहीं छोड़ पाए। सुनील गावस्कर ने 101 और ब्रैडमन ने केवल 58 पारियों में अपने 22 टेस्ट शतक पूरे कर लिए थे।   

स्मिथ ने लगातार चौथे साल में बनाए 1000 से ज्यादा रन 

स्मिथ ने अपना शतक लगाने के कुछ देर बाद ही मौजूदा साल में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। इस तरह से वह लगातार चौथे साल टेस्ट क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के ही मैथ्यू हेडन ने किया था।

हेडन के नाम साल 2001 से 2005 के बीच लगातार पांच साल तक 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इन दोनों के अलावा ब्रॉयन लारा (2003-05), केविन पीटरसन (2006-08) और मार्कस ट्रेस्कॉथिक (2003-05) ने लगातार तीन साल तक 1000 रन बनाए हैं।

टॅग्स :स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडएशेज टेस्ट सीरीजइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या