Ashes 2023: एशेज शृंखला के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लिए 1100 विकेट

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एंडरसन ने 66 के स्कोर पर एलेक्स कैरी का विकेट लिया। 40 वर्षीय तेज गेंदबाज एंडरसन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 288वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है।

By रुस्तम राणा | Updated: June 18, 2023 21:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देएंडरसन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 288वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 7 विकेट हैस्विंग मास्टर ने 54 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं

Ashes 2023: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट के दौरान रविवार को अपना 1100वां प्रथम श्रेणी विकेट चटकाकर एक और उपलब्धि हासिल की। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एंडरसन ने 66 के स्कोर पर एलेक्स कैरी का विकेट लिया। एंडरसन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 288वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है।

एंडरसन ने प्रथम श्रेणी करियर में 24.31 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 7 विकेट है। उन्होंने 54 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। प्रथम श्रेणी करियर में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड विल्फ्रेड रोड्स (4,204 विकेट) के नाम दर्ज है। जबकि टीच फ्रीमैन (3,776 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं।

 

कंगारू टीम के खिलाफ एंडरसन का प्रदर्शन कमाल का रहा है। साल 2006 से 2022 तक खेले गए 36 टेस्ट की 65 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2.94 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/47 रहा है।

एंडरसन लगभग 20 साल से क्रिकेट में अपनी शानदार फिटनेस और निरंतरता के दम पर मजबूती से टिके हुए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 180 टेस्ट में 686 विकेट झटके हैं। खास बात ये है कि तेज गेंदबाजों में एंडरसन पहले नंबर पर हैं। एंडरसन से अधिक विकेट श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।

एंडरसन ने अब तक 180 टेस्ट में 26.03 की औसत और 2.78 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 686 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने अब तक 1,668 ओवर मेडन फेंके हैं। घर में खेले गए 102 टेस्ट में उन्होंने 430 विकेट लिए हैं। 72 अवे मैचों में 234 और 6 तटस्थ मैचों में 22 विकेट लिए हैं।

टॅग्स :जेम्स एंडरसनएशेज टेस्ट सीरीजइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या