Ashes 2019: बेन स्टोक्स के साथ ऐतिहासिक पारी खेलने वाले जैक लीच को ताउम्र मुफ्त में मिलेगा चश्मा

एशेज सीरीज के ऑफिशियल स्पॉन्सर 'स्पेक्सेवर्स' ने घोषणा कर दी है कि वो जैक लीच को ताउम्र मुफ्त में चश्मा देंगे। आखिरी विकेट के लिए बेन स्टोक्स का साथ निभाने वाले जैक लीच ने 17 गेंदों का सामना करके नाबाद एक रन बनाया था।

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 26, 2019 08:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देआखिरी विकेट के लिए बेन स्टोक्स का साथ निभाने वाले जैक लीच ने 17 गेंदों का सामना करके नाबाद एक रन बनाया था।एशेज सीरीज के ऑफिशियल स्पॉन्सर 'स्पेक्सेवर्स' ने घोषणा कर दी है कि वो जैक लीच को ताउम्र मुफ्त में चश्मा देंगे।

एशेज सीरीज के मैच में इंग्लैंड की करिश्माई जीत से लोग उभर नहीं पा रहे हैं। इसी बीच एशेज सीरीज के ऑफिशियल स्पॉन्सर 'स्पेक्सेवर्स' ने घोषणा कर दी है कि वो जैक लीच को ताउम्र मुफ्त में चश्मा देंगे। गौरतलब है कि हरफनमौला बेन स्टोक्स की नाबाद शतकीय पारी और आखिरी विकेट के लिए जैक लीच (नाबाद एक) के साथ 76 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला के तीसरे मैच में रविवार को यहां आस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया।

आखिरी विकेट के लिए बेन स्टोक्स का साथ निभाने वाले जैक लीच ने 17 गेंदों का सामना करके नाबाद एक रन बनाया था। मैच के बाद बेन स्टोक्स ने ट्वीट किया कि स्पेक्सेवर्स खुद पर फेवर करते हुए जैक लीच को पूरी जिंदगी के लिए मुफ्त में चश्मा दो। इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पेक्सेवर्स ने लिखा कि हम कंफर्म करते हैं कि जैक लीच को ताउम्र मुफ्त में चश्मा देंगे।

इंग्लैंड ने इसके साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबार कर ली है। अभी दो टेस्ट खेले जाने बाकी है। जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से विश्व कप विजय अभियान के नायक स्टोक्स ने नाबाद 135 रन की पारी खेली। सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करने के मामले में यह इंग्लैंड का चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड है।

हेडिंग्ले के मैदान पर इससे पहले सिर्फ तीन बार किसी टीम का चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड है। आस्ट्रेलिया (1948 में तीन विकेट पर 404), इंग्लैंड (2001 में चार विकेट पर 315 रन) और वेस्टइंडीज ने दो साल पहले पांच विकेट पर 322 रन बनाये थे। आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 179 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 67 रन पर सिमट गयी थी। जो पिछले 71 साल में एशेज में उसका न्यूनतम स्कोर है।

समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजइंग्लैंड क्रिकेट टीमबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या